लाइफ स्टाइल

सोनू सूद पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने लगाया बड़ा आरोप

सुजीत गुप्ता
18 Sept 2021 5:22 PM IST
सोनू सूद पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने लगाया बड़ा आरोप
x

कथित तौर पर बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद के घर पिछले तीन दिनों से आयकर विभाग का सर्वे ऑपरेशन चल रहा है। शनिवार को भी आईटी की टीम का सर्वे जारी है। सोनू सूद को लेकर आईटी अधिकारियों ने बड़ा खुलासा किया है। आईटी विभाग ने सोनू सूद से जुड़ी जगहों पर तलाशी के बाद 20 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी, 2.1 करोड़ रुपए का अवैध विदेशी दान, 65 करोड़ रुपए के फर्जी लेनदेन, जयपुर स्थित एक इंफ्रा फर्म के साथ 175 करोड़ रुपए के सर्कुलर लेनदेन का दावा किया है।

शनिवार को जारी एक प्रेस नोट में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने आरोप लगाया है कि सोनू सूद ने 20 करोड़ की टैक्स चोरी की है। उनके चैरिटी फाउंडेशन को 2.1 करोड़ का विदेशी चंदा अवैध रुप से हासिल हुआ है। आईटी विभाग ने मुंबई, लखनऊ, कानपुर, जयपुर, दिल्ली और गुरूग्राम समेत कुल 28 जगहों पर सर्च ऑपरेशन किया।

आईटी अधिकारियों का आरोप है कि सोनू सूद ने कई फर्जी संस्थाओं से फर्जी और असुरक्ष‍ित लोन्स के रूप में बेह‍िसाब पैसे जमा किए थे।आईटी विभाग का कहना है कि सोनू चैरिटी फाउंडेशन, जो कि एक एनजीओ है इसे एक्टर ने जुलाई 2020 में स्थापित किया था। आईटी विभाग के अनुसार, एनजीओ ने 1 अप्रैल 2021 से अभी तक 18.94 करोड़ का डोनेशन पाया है।

इस डोनेशन में से एनजीओ ने 1.9 करोड़ अलग अलग राहत कार्यों में खर्च किए। इसके बाद बचे 17 करोड़ अभी तक बैंक अकाउंट में ही हैं। इनका आज तक कोई इस्तेमाल नहीं हुआ है। इस बात का भी पता चला है कि चैरिटी फाउंडेशन द्वारा क्राउड फंडिंग प्लेटफॉर्म पर विदेशी डोनर्स से 2.1 करोड़ रुपए की राशि भी जुटाई गई है, जो कि FCRA के नियमों का उल्लंघन है।

लखनऊ के एक इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रुप से जुड़ी अलग अलग जगहों पर तलाशी ली गई, ये ग्रुप सोनू सूद के साथ जुड़ा हुआ है। सर्च के बाद खुलासा हुआ है इस कंपनी के जरिए कई फर्जी बिलिंग, 65 करोड़ के फर्जी कॉन्ट्रैक्ट का पता चला है। बेहिसाब नकद खर्च, कबाड़ की बेहिसाब बिक्री और डिजिटल डेटा से बेहिसाब नकद लेनदेन के सबूत मिले हैं। आईटी विभाग ने 1.8 करोड़ कैश और 11 लॉकर रिकवर किए हैं। आयकर विभाग का सर्च ऑपरेशन अभी जारी है।

Next Story