- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- श्रीदेवी को याद कर रो...
श्रीदेवी को याद कर रो पड़ी Janhvi Kapoor, इंटरव्यू में नेपोटिज्म को लेकर कह दी बड़ी बात
Janhvi Kapoor On Trolling : बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा रही श्रीदेवी की बेटी Janhvi Kapoor भी अपने आपको इस इंडस्ट्री में स्थापित कर चुकी है। Janhvi Kapoor ने कई बॉलीवुड हिट फिल्म करके अपनी एक्टिंग का भी लोहा मनवा लिया है। दिखने में खूबसूरत Janhvi Kapoor एकदम अपने मां के नक्शे कदम पर चल रही हैं इसके बावजूद भी उन्हें कई बार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। अक्सर लोगों उन्हे नेपोटिज्म की देन भी बता देते हैं। अब Janhvi Kapoor ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की है और इस इंटरव्यू में उनका दर्द भी दिखाई दिया है।
Janhvi Kapoor की फिल्म मिली ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस में बड़ी हिट साबित हुई थी बल्कि इस मूवी की तारीफ चौतरफा होने लगी थी। फिल्म की कहानी से लेकर Janhvi Kapoor की शानदार एक्टिंग ने इस को एक बड़ी कामयाबी बना दिया थ। जिसके बाद श्रीदेवी की बेटी भी काफी खुश थी पर लगातार नेपोटिज्म को लेकर होती ट्रोलिंग पर अब Janhvi Kapoor ने भी अपने दर्द को बयां किया है। एक इंटरव्यू में Janhvi Kapoor ने कहा कि, " में एक्टिंग के लिए काफी ज्यादा मेहनत करती हूं और चाहती हूं कि अच्छी फिल्में कर सकूं।
मैं श्रीदेवी की बेटी हूं इस पर मुझे गर्व है पर मैंने कभी भी इस बात को लेकर घमंड नहीं किया। अक्सर लोग मुझे नेपोटिज्म का प्रोडक्ट बता देते हैं इससे नुकसान भी होता है क्योंकि फिर लोग इसी नजरिए से फिल्म को देखने के लिए आते हैं।" Janhvi Kapoor आगे कहती हैं कि, "मुझे एक्टिंग के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है पर लोग बड़ी आसानी से कह देते हैं कि इसको एक्टिंग नहीं आती यह श्रीदेवी की बेटी है इसलिए टिकी हुई है इससे मुझे दर्द होता है। हां अगर कोई यह कहता है कि आप की एक्टिंग मिली फिल्म में अच्छी थी बाकी में और अच्छी हो सकती है तो मैं इसे पॉजिटिव वे में लेती हूं।
जानवी कपूर के इस बयान से साफ है कि नेपोटिज्म को लेकर जब उनकी ट्रोलिंग की जाती है तो इससे उन्हें बुरा लगता है। बता दे जल्द ही उनकी फिल्म राजकुमार राव के साथ आने वाली है जिसका नाम है मिस्टर एंड मिसेज माही उसके बाद वह वरुण धवन के साथ बवाल फिल्म में भी नजर आएंगी।