- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- शाहरुख की 'पठान' का...
शाहरुख की 'पठान' का नया गाना 'झूमे जग पठान' गाना वायरल, 1 घंटे में 2.2M व्यूज, आपने देखा क्या?
शाहरुख की पठान का नया गाना रिलीज हो गया है. जैसा कि उम्मीद थी पठान का दूसरा गाना 'झूमे जो पठान' रिलीज के साथ ही वायरल हो गया है. सॉन्ग सोशल मीडिया और यूट्यूब पर ट्रेंड हो रहा है. आलम ये है कि गाने को यूट्यूब पर महज एक घंटे में 2.2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
शाहरुख की फिल्म का नया गाना वायरल झूमे जो पठान गाने में शाहरुख खान का किलर लुक और शानदार डांसिंग मूव्स देख फैंस के दिलों की धड़कन तेज हो गई है. फैंस गाने को लूप में देख रहे हैं. खूबसूरत लोकशंस के बीच शूट हुआ ये गाना किंग खान फैंस का दिन बना रहा है. दीपिका पादुकोण संग शाहरुख खान की सिजलिंग केमिस्ट्री देख फैंस एक्साइटेड हो रहे हैं. दीपिका और शाहरुख के कूल लुक पर सोने पे सुहागा है उनका परफेक्ट डांस. दीपिका के स्टाइलिश लुक फिर से साबित कर रहे हैं कि वे सचमुच बॉलीवुड डीवा हैं. पूरे गाने में दीपिका ग्लैमरस डॉल से कम नहीं लगी हैं.
आप भी देखिए?
फिल्म पठान अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी. दो बैक टू बैक गाने रिलीज होने के बाद फैंस इसके ट्रेलर के इंतजार में हैं.