- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- KRK का बड़ा दावा,...
KRK का बड़ा दावा, बॉलीवुड डेब्यू के लिए रणवीर सिंह के पिता ने YRF को दिए थे 20 करोड़ रुपये
केआरके (KRK) यानी कि कमाल आर खान (Kamaal R Khan) अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. कई बार तो वह इस वजह से मुसीबत में फंस जाते हैं. साथ ही वह बॉलीवुड सेलेब्स पर निशाना भी साधते रहते हैं और इस बार उनके शिकार हुए हैं रणवीर सिंह (Ranveer Singh). केआरके ने रणवीर सिंह को लेकर ऐसा कमेंट किया है कि सोशल मीडिया पर एक्टर के फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
दरअसल, केआरके का दावा है कि रणवीर के पिता ने एक्टर के बॉलीवुड डेब्यू के लिए यश राज के प्रोडक्शन हाउस को 20 करोड़ रुपये दिए थे. बता दें कि रणवीर ने यश राज प्रोडक्शन हाउस की फिल्म बैंड बाजा बारात से डेब्यू किया था. इस फिल्म में रणवीर के साथ अनुष्का शर्मा थीं. पहली ही फिल्म से रणवीर ने दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स का भी दिल जीत लिया था. इसके बाद रणवीर ने एक के बाद एक कई हिट फिल्में दी और आज वह बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में से एक हैं.
अब केआरके का कहना है कि आदित्य चोपड़ा ने रणवीर को लॉन्च नहीं किया था बल्कि एक्टर के पिता ने आदित्य के प्रोडक्शन हाउस को 20 करोड़ रुपये दिए थे बेटे को बॉलीवुड में एंटर करवाने के लिए.
क्या बोले केआरके
केआरके ने कहा, 'अब आप सोच रहे होंगे कि रणवीर को यश राज फिल्म्स ने लॉन्च किया है और वह आज बड़े स्टार हैं. तो मैं आपको बता दूं कि आदित्य ने रणवीर को लॉन्च नहीं किया बल्कि रणवीर को आदित्य के जरिए लॉन्च करवाया गया था. केआरके ने आगे कहा, रणवीर के पिता ने आदित्य को 20 करोड़ रुपये दिए थे और उसके बाद यश राज फिल्म्स ने उन्हें लॉन्च किया.'
बता दें कि केआरके ने ये रानी मुखर्जी, सैफ अली खान, सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी की फिल्म बंटी और बबली 2 के रिव्यू के दौरान कहा. बता दें कि ये फिल्म यश राज प्रोडक्शन के तले ही बनी है और साथ ही इसमें आदित्य की पत्नी रानी मुखर्जी थीं.
सलमान से लिया था पंगा
वैसे बता दें कि ये कोई नई बात नहीं जब केआरके ने किसी सेलेब को लेकर नेगेटिव कमेंट ना किया हो. इससे पहले केआरके ने सलमान खान की फिल्म राधे यॉर मोस्ट वांटेड भाई की रिलीज के बाद एक्टर और उनकी फिल्म को लेकर काफी नेगेटिव कमेंट्स किए थे. ये मामला इतना बढ़ गया था कि सलमान की लीगल टीम ने केआरके को लेकर सख्त एक्शन लिया था और ये मामला कोर्ट तक पहुंच गया था. केआरके ने तब ये भी कहा था कि वह सलमान की फिल्मों का अब कभी रिव्यू नहीं करेंगे.