- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- कंगना रनौत की 'धाकड़'...
कंगना रनौत की 'धाकड़' फिल्म के इस एक्शन सीन को शूट करने में खर्च हुए 25 करोड़ से ज्यादा, देखें Video
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म 'धाकड़' से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे। कंगना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जो एक्शन सीन की शूटिंग के रिहर्सल का है। एक्ट्रेस बताया कि इस दिलचस्प सीन की शूटिंग में 25 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च हुआ है।
इस वीडियो में दो लोग केबल के सहारे एक तरफ से दूसरी तरफ जमीन पर गिरते दिखाई दे रहे है। कंगना ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "ऐसा डायरेक्टर नहीं देखा, जो रिहर्सल को इतना टाइम और महत्व देता है। सबसे बड़ा एक्शन सीन कल रात में शूट होगा, लेकिन इसकी तैयारी को देखकर बेहद अचंभित हूं। बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है। इस सिंगल एक्शन सीन को शूट करने में 25 करोड़ से ज्यादा खर्च हुए हैं। #Dhaakad'
Never saw a director who gives so much time and importance to rehearsals, one of the biggest action sequences will be shot from tomorrow night but amazed with the amount of prep, getting to learn so much, more than 25 crores being spent on a single action sequence #Dhaakad pic.twitter.com/zbU70VOT4b
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 5, 2021
1 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म
कंगना सोशल मीडिया पर लगातार 'धाकड़' से जुड़ा अपडेट शेयर कर रही हैं। उनकी जासूसी थ्रिलर फिल्म 'धाकड़' सिनेमाघरों में 1 अक्टूबर को रिलीज होने के लिए तैयार है। अभिनेत्री ने फिल्म के पोस्टर के साथ इस बात की घोषणा की थी। पोस्टर में कंगना के हाथों में तलवार है और बैकग्राउंड में लहूलुहान लाशों के ढेर नजर आ रहे हैं। पोस्टर में वह बेखौफ और खतरनाक दिख रही हैं।
This is an appreciation tweet for my team, they are prepping for months for an action sequence at coal mines, while I make my guest appearance there only for a lazy rehearsal our Chief @RazyGhai practically living at the location for past few days ( cont) 1/2 pic.twitter.com/NQfCYhdtsY
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 3, 2021
उन्होंने ट्वीट में लिखा, "ये मेरे टीम के लिए सराहना ट्वीट है। कोयले की खदान में एक्शन शूट के लिए इन्होंने लगभग महीनें भर से तैयारी की। मैं अपने अतिथि के रूप में एक आलसी रिहर्सल के लिए अपने चीफ रजी घाई के साथ पिछले कुछ दिनों से इस स्थान पर रह रही हूं।"
अभिनेत्री ने खदान से क्रू मेंबर की तस्वीरें भी शेयर की थीं, वहीं एक वीडियो में कंगना को अपने एक्शन निर्देशकों से एक्शन सीन का अभ्यास करते हुए देखा जा सकता है। रजनीश रजी घई द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कंगना एजेंट अग्नि की भूमिका निभाएंगी। यह फिल्म इसी साल अक्टूबर में रिलीज होगी।