- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- Crime News Hindi :...
Crime News Hindi : छोटे पर्दे की अभिनेत्री ने पति के खिलाफ दर्ज कराई रेप की शिकायत, ये है पूरा मामला
बेंगलुरु, 11 नवंबर : कर्नाटक (Karnataka) पुलिस ने बुधवार को बताया कि छोटे पर्दे की एक अभिनेत्री ने अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. अभिनेत्री ेने अपने पति पर रेप और दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. बसवनागुडी महिला थाने में दर्ज शिकायत में शिकायतकर्ता ने कहा कि शादी से पहले आरोपी यह कहकर उसके घर आया कि कोरोना लॉकडाउन के दौरान बाहर मिलना संभव नहीं है, जिसके बाद उसने उसके साथ दुष्कर्म किया. जब वह रो रही थी तो आरोपी ने उसे शादी का आश्वासन दिया और कहा कि सब ठीक हो जाएगा. बाद में भी, आरोपी ने अभिनेत्री के साथ शारीरिक संबंध बनाए, जबकि उन्होंने इसकी सहमति नहीं दी थी.
पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद उसके पति और उसके परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों ने उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया. उसने यह भी दावा किया कि आरोपी ने उसके साथ मारपीट भी की है. आरोपी और शिकायतकर्ता सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए एक-दूसरे को जानते थे और दो साल से दोस्त थे. अभिनेत्री ने कन्नड़ रियलिटी शो में भी भाग लिया है और वह काफी लोकप्रिय है.
पुलिस के मुताबिक एक्ट्रेस अब अपने पति से अलग हो चुकी हैं. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी से शादी करने के लिए अभिनेत्री ने संगठनों की मदद ली थी. पुलिस मामले की जानकारी जुटा रही है और शिकायतकर्ता के दोस्तों के बयान भी दर्ज कर रही है.