- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- लंबे समय के बाद कपिल...
लंबे समय के बाद कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर जमकर मस्ती करते दिखे, VIDEO हो रहा है वायरल
इसमें कोई दोराय नहीं है कि जबसे कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर ने एक साथ स्क्रीन शेयर करना छोड़ा है प्रशंसक इस शानदार जोड़ी को मिस कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन प्रशंसक ये फरमाइश करते नजर आते हैं कि दोनों एक साथ कॉमेडी करें और प्रशंसकों का मनोरंजन करें. कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की लड़ाई हुई तो दोनों ने साथ काम नहीं किया. हालांकि सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा को बिटिया के जन्म पर बधाई जरूर दी थी. दोनों को फैंस साथ देखने के लिए बेताब रहते हैं. अब दोनों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे साथ में गाते-गुनगुनाते और डांस करते दिख रहे हैं.
दरअसल, कपिल, सुनील और मीका सिंह के दोस्त कपिल कुमरिया के ट्वीट को शेयर करते हुए कपिल शर्मा ने लिखा कि यह एक खास शाम थी पाजी. सभी के प्यार और गर्मजोशी के लिए थैंक्स, पूरे कुमरिया परिवार को बधाई. वीडियो में कपिल, सुनील और मीका को साथ में नए जोड़े के साथ मंच पर देखा जा सकता है. वीडियो में मीका सिंह 'ए मेरी जोहरा जबीं' गाना गा रहे है। उनके साथ कपिल शर्मा भी ताल मिलाते हुए नजर आ रहे है। जब कपिल शर्मा गाना शुरू करते है तो उनका साथ सुनील ग्रोवर देते हुए नजर आ रहे है।
It was such a special n beautiful evening paji. Thanks for all the love n warmth. God bless the beautiful couple n congratulations to whole kumria family n friends 🙏 https://t.co/DKDSxoDh9e
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) March 13, 2020
वीडियो के आखिर में सुनील ग्रोवर कहते है कि 'समझ नहीं आया कि ब्याह किसका हो रहा है, कपिल भाई का हो रहा है या वरूण का हो रहा है', सुनील ग्रोवर की ये बात सुन वहां मौजूद लोग हंसने लगते है।
इससे पहले कपिल कुमरिया ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा था कि मैं अपने परिवार और भाई मीका सिंह, कपिल शर्मा, सुनील ग्रोवर को धन्यवाद देना चाहूंगा, जिन्होंने खासतौर पर बेटी कनिका कुमरिया की शादी में आशीर्वाद देने आए. लव यू माई ब्रदर्स.
कब हुआ था विवाद
बता दें कि कपिल और सुनील के बीच 2017 में ऑस्ट्रेलिया से भारत लौटते समय प्लेन में भारी लड़ाई हुई थी. इसके बाद के दोनों के रिश्तों में दरार आ गई थीं. इसके बाद दोनों को साथ लाने की बहुत कोशिश हुई, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया. कपिल शर्मा का शो भी बीच में कुछ समय के लिए बंद हो गया था. इस सदमे से उबरने में कपिल को लंबा समय लगा और उन्होंने छोटे परदे पर दोबारा कपिल शर्मा शो से वापसी कर ली है तो वहीं सुनील ग्रोवर 'बागी-2' में और 'भारत' में दिखाई दिए थे. हाल ही में वह बिग बॉस के फिनाले में भी दर्शकों का मंनोरंजन करते दिखाई दिए थे.