- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- ड्रग्स पार्टी की खबर...
ड्रग्स पार्टी की खबर पर करण जौहर का पहली बार बयान आया सामने, दी ये सफाई
बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक ने एक बार फिर उस वीडियो को लेकर सफाई दी है, जिसको लेकर कहा जा रहा है कि उनके घर पर हुई पार्टी में सेलेब्स ने ड्रग्स लिया था। उन्होंने कहा कि उनके ऊपर लगाए जा रहे सभी आरोप झूठे हैं। इसके अलावा करण ने अनुभव चोपड़ा और क्षितिज रवि प्रसाद को लेकर भी बयान जारी किया है।
करण जौहर ने अपने पोस्ट में कहा कि "उस वीडियो को लेकर जो भी बातें कही जा रही हैं, वो सभी गलत और निराधार हैं। पार्टी में ड्रग्स का इस्तेमाल नहीं हुआ था। मैं ड्रग्स नहीं लेता हूं और न ही इसे प्रमोट करता हूं।" करण ने ये भी बताया कि अनुभव और क्षितिज उनके करीबी नहीं हैं।
बता दें कि साल 2019 में करण जौहर के घर पर सितारों से सजी एक पार्टी पर खूब चर्चा हुई थी। वीडियो में करण के घर में दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, विक्की कौशल, वरुण धवन, रणबीर कपूर, मलाइका अरोड़ा जैसे कई सेलेब्रिटीज नजर आए थे।
करण जौहर ने ये भी लिखा कि अनुभव चोपड़ा धर्मा प्रोडक्शन के एम्प्लॉई नहीं हैं। उन्होंने कुछ वक्त के लिए ही काम किया था। बता दें कि एनसीबी ने ड्रग्स मामले में अनुभव और क्षितिज से पूछताछ की है।
गौरतलब है कि सुशांत की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल पर एनसीबी जांच कर रही है। रिया चक्रवर्ती से शुरू हुई जांच अब दीपिका पादुकोण तक पहुंच गई है। रकुलप्रीत से पूछताछ हो चुकी है। सारा अली खान और श्रद्धा कपूर भी एनसीबी के सामने पेश होंगी।