- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- Kavita Kaushik Bold...
Kavita Kaushik Bold Pictures Viral: कविता कौशिक ने बिकिनी पहनकर पानी में लगाई आग...देखें बोल्ड Photos
Kavita Kaushik Bold Pictures Viral On Social Media: FIR सीरियल से 'चंद्रमुखी चौटाला' के नाम से फेमस हुईं कविता कौशिक (Kavita Kaushik) अपने नए हेयर स्टाइल को लेकर सुर्खियों में हैं, उन्होंने अपने घने-लंबे बाल एकदम छोटे करवा डाले हैं. उनके नए लुक को देखकर फैंस भी हैरान हुआ हैं. हालांकि कविता कौशिक (Kavita Kaushik) ने हाल ही में अपने लंबे बाल कैंसर पेशेंट को डोनेट किए हैं. अब कविता ने अपने नए लुक में तस्वीरें शेयर की हैं, जो जमकर वायरल हो रहे हैं और इसमें कविता कौशिक (Kavita Kaushik) का बोल्ड लुक देखने को मिल रहा है
टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक (Kavita Kaushik) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. बीते दिन कविता ने अपने लंबे बाल डोनेट किए थे. कविता कौशिक (Kavita Kaushik) ने बोल्ड लुक में अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने बॉब कट करवाया है जिसमें उन्होंने अलग-अलग पोज देते हुए फोटोज शेयर की हैं.
कविता कौशिक ने अपने खूबसूरत बाल कैंसर पेशेंट्स का विग बनाने के लिए डोनेट कर दिए हैं, उन्होंने इससे जुड़ा एक वीडियो शेयर किया था. कविता ब्लू स्विमसूट में पूल में नहाते और पूल के किनारे पोज देती दिखाई दे रही हैं. कविता ने जिस कॉज के लिए बाल डोनेट किए हैं उसकी सभी तारीफ कर रहे हैं.
कविता ने ब्लू कलर का स्विमसूट पहने हुए स्विमिंगपूल के पास फोटोज शेयर की हैं. उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- 'मैं नारा ए मस्ताना, मैं शोखी ए रिंदाना'. कविता के इस लुक को बहुत पसंद किया जा रहा है. कई फैंस और कमेंट ने उनके पोस्ट पर कमेंट करके उनकी तारीफ की है. कविता की तस्वीरों हजारों फैंस लाइक कर चुके हैं. बता दें कि कविता कौशिक बिग बॉस सीजन 14 में आई थीं, शो के दौरान उनका रुबीना और अभिनव से विवाद हो गया था. जिसके चलते उन्हें शो छोड़ना पड़ा था.