लाइफ स्टाइल

बेटी का चेकअप कराने पहुंचे विराट और अनुष्का, देखें पैरेंट्स बनने के बाद की पहली तस्वीरें

Arun Mishra
21 Jan 2021 1:08 PM IST
बेटी का चेकअप कराने पहुंचे विराट और अनुष्का, देखें पैरेंट्स बनने के बाद की पहली तस्वीरें
x
बेटी को जन्म देने के करीब 10 दिन ही हुए हैं लेकिन अनुष्का शर्मा अब पहले की तरह ही दिखाई फिट दिख रही हैं.

मां बनने के बाद मुंबई में आज बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की पहली झलक देखने को मिली है. अनुष्का के साथ उनके क्रिकेटर पति विराट कोहली भी थे. दोनों आज मुंबई के बांद्रा में एक साथ क्लिक किए गए. ये दोनों सितारे आज अपनी बेटी को लेकर बांद्रा में चेकअप के लिए पहुंचे थे. यहां दोनों सितारों ने पैपराजी को पोज भी दिया.

हालांकि बेबी विरूष्का की झलक पाने के लिए अभी फैंस को इंतजार करना पड़ेगा. बेटी को जन्म देने के करीब 10 दिन ही हुए हैं लेकिन अनुष्का शर्मा अब पहले की तरह ही दिखाई फिट दिख रही हैं. प्रेग्नेंसी के दौरान भी एक्ट्रेस का ज्यादा वजन नहीं बढ़ा था.

आज अनुष्का डेनिम में नज़र आईं तो वहीं विराट कोहली ब्लैक ड्रेस में थे. पैपराजी के रिक्वेस्ट के बाद दोनों सितारों ने साथ में पोज दिया.


आपको बता दें कि हाल में ये कपल पैरेंट्स बना है. 11 जनवरी को पापा बनने की खुशखबरी देते हुए विराट कोहली ने लिखा, ''हम दोनों को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे यहां बेटी हुई है. हम आपके प्यार और शुभकामानओं के लिए दिल से आभारी हैं. अनुष्का और बेटी, दोनों बिल्कुल ठीक हैं.''


उसके बाद से ही फैंस इस जोड़ी की एक झलक पाने केलिए बेताब थे.

Next Story