- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- Lock Upp Winner :...
Lock Upp Winner : मुनव्वर फारूकी बने लॉक अप विनर, ट्रॉफी के साथ मिले इतने लाख रु., कार और इटली ट्रिप इनाम
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के रियलिटी शो 'लॉकअप सीजन 1' को उसका विनर मिल गया है। स्टैंडअप कमीडियन मुनव्वर फारूकी (Lock Upp Winner Munawar Faruqui) ने यह शो जीत लिया है। शनिवार रात को ग्रैंड फिनाले में विनर के तौर पर मुनव्वर फारूकी के नाम की घोषणा हुई। उन्होंने पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) को लॉक अप सीजन 1 (Lock Upp Season 1 Winner) में पछाड़कर यह जीत हासिल की है।
मुनव्वर को विनिंग ट्रॉफी के साथ ही 20 लाख रुपये कैश प्राइज, एक मारुति एर्टिगा कार और इटली का ट्रिप प्राइज में मिला है। शो के टॉप-5 फाइनलिस्ट में से प्रिंस नरूला शिवम शर्मा अंजलि अरोड़ा और आजमा फल्लाह भी थे। ग्रैंड फिनाले में आखिरकार शो के पहले सीजन को इसका विनर मिल गया जो कि मुनव्वर फारूकी हैं।
इस बीच सोशल मीडिया यूजर्स पहले ही मुनव्वर फारूकी को लॉक अप का विजेता घोषित कर चुके हैं। ट्विटर पर 'ट्रॉफी अवेट्स मुनव्वर', 'मुनव्वर फॉर द विन' जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं। को-कैदी अंजलि अरोड़ा के साथ उनकी दोस्ती भी फैंस के बीच चर्चा का विषय रही है।