लाइफ स्टाइल

मलाइका अरोड़ा ने अरबाज संग तलाक पर खुलकर की बात, बताया कैसे संभाला सब

Sakshi
22 Jan 2022 7:14 PM IST
मलाइका अरोड़ा ने अरबाज संग तलाक पर खुलकर की बात, बताया कैसे संभाला सब
x
मलाइका अरोड़ा ने कहा है कि हमारे समाज में खासकर महिलाओं को हमेशा जज किया जाता है। उनके कपड़ों से लेकर उम्र तक पर कमेंट किए जाते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि तलाक का फैसला लेना उनके लिए किसी भी तरह से आसान नहीं था क्योंकि इसका असर ना केवल उन पर बल्कि उनके परिवार वालों पर भी होना था।

मलाइका अरोड़ा अपने बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं। फिल्मों में आइटम नंबर हो या उनका एयरपोर्ट और जिम लुक, देखते ही देखते वायरल हो जाता है। बता दें कि मलाइका अपनी निजी जिंदगी को लेकर खूब सुर्खियों में रहती हैं। वह इन दिनों अभिनेता अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं। दोनों बी-टाउन के चर्चित कपल में से हैं। 2017 में मलाइका ने अरबाज खान से तलाक ले लिया था। वह वक्त उनके लिए काफी मुश्किलों भरा था। मलाइका का मानना है कि योगा की मदद से उन्हें उससे उबरने में मदद मिली है|

आसान नहीं था फैसला लेना

बता दें कि अपने तलाक को लेकर मलाइका अरोड़ा ने कहा है कि हमारे समाज में खासकर महिलाओं को हमेशा जज किया जाता है। उनके कपड़ों से लेकर उम्र तक पर कमेंट किए जाते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि तलाक का फैसला लेना उनके लिए किसी भी तरह से आसान नहीं था क्योंकि इसका असर ना केवल उन पर बल्कि उनके परिवार वालों पर भी होना था।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मलाइका ने निजी जिंदगी की परेशानियों के बारे में कहा है कि 'मैं अपने निजी संघर्षों से गुजरी हूं। मैं अलगाव से गुजरी, मुझे पारिवारिक दबावों का सामना करना पड़ा। मैं इससे गुजरी कि मेरा बच्चा इससे कैसे निपटेगा, मैं इससे कैसे निपटूंगी, सोसाइटी का कैसा रिएक्शन होगा, क्या मैं काम कर पाऊंगी? ये सारे विचार मेरे दिमाग में घूम रहे थे। मुझे लगता है कि यह मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल पल था क्योंकि यह मेरे जीवन में बहुत बड़ा उथल-पुथल भरा था। बदलाव से मुझे डील करना था। इसमें केवल मैं शामिल नहीं थी। इसमें मेरा परिवार भी शामिल था। मेरा बच्चा भी शामिल था। इसमें और भी कई पहलू थे।'

योगा से उभरने में मिली मदद

बता दें कि मलाइका ने आगे कहा है कि 'जैसा कि मैंने कहा यह फैसला मेरे आस-पास के लोगों की जिंदगी को भी प्रभावित करने वाला था। जब इसे 'मैं' कहती हूं तो आखिर में 'हम' दो लोग थे। एक कपल के रूप में, एक पति और एक पत्नी के रूप में हमने मिलकर फैसला किया जो कि सही था। लेकिन निश्चित रूप से यह मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल भरे दिन थे जहां मैंने शायद योगा, मेडिटेशन की ओर रुख किया। इससे मुझे मदद मिली।'

Next Story