- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- मलाइका अरोड़ा ने बोल्ड...
मलाइका अरोड़ा ने बोल्ड ड्रेस पहनने पर दिया अपना जवाब, सामने रखे अपने विचार
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपने विचारों को लेकर काफी मुखर रही हैं। अपने हालिया इंटरव्यू में उन्होंने अपने आउटफिट को लेकर जज किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी। मलाइका ने बताया कि किस तरह महिलाओं को उनके कपड़ों और फिजीक के लिए जज किया जाता है। बता दें कि एक्ट्रेस ने कहा कि ड्रेसिंग हर किसी की निजी चॉइज है, ये फैसला उनका है कि वो किस तरह के कपड़े पहनना चाहते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मलाइका अरोड़ा ने कहा है कि 'मैं बेवकूफ या पागल नहीं हूं, मुझे पता है कि मुझ पर क्या अच्छा लगेगा।' बॉलीवुड बबल के साथ बातचीत में मलाइका अरोड़ा ने कहा, 'एक औरत को हमेशा उसकी स्कर्ट की लंबाई के आधार पर या उसकी नेकलाइन की गहराई आधार पर जज किया जाता है। मैं ऐसे जिंदगी नहीं जी सकती कि लोग मेरी हेमलाइन या नेकलाइन के बारे में क्या कहते हैं।'
साथ ही मलाइका अरोड़ा ने कहा कि 'ड्रेसिंग बहुत पर्सनल चॉइज है। आप कोई खास सोच रख सकते हैं लेकिन हो सकता है कि वो मुझे ना जमे। मैं अपना तरीका सब पर लागू नहीं कर सकती। मेरी निजी चॉइज मेरी निजी चॉइज होनी चाहिए और सामने वाले के लिए भी ऐसा ही होना चाहिए। ताकि मैं किसी पर फैसला नहीं सुना सकूं कि सुनो तुमने ऐसे कपड़े क्यों पहन रखे हैं?'
बता दें कि मलाइका अरोड़ा ने कहा कि 'मैं सहज महसूस करती हूं, और आखिर में मैं बेवकूफ या पागल नहीं हूं। अगर कल को मुझे लगेगा कि चीजें कुछ ज्यादा ही हो रही हैं तो मैं ऐसा नहीं करूंगी। लेकिन फिर से वही कहना चाहूंगी कि ये मेरा चुनाव है। अगर मैं अपने शरीर, पहनावे और बाकी चीजों को लेकर कंफर्टेबल हूं तो आपको भी दायरे में रहना चाहिए।'