- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- मलाइका अरोड़ा का...
मलाइका अरोड़ा का प्राइवेट बेडरूम वीडियो हुआ वायरल
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा नए साल का जश्न मनाते हुए अपनी एक सेल्फी वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बिस्तर पर लेटी हुईं दिख रही हैं। वीडियो शेयर कर उन्होंने जहां 2022 को गुड मार्निंग कहा है। बता दें कि इस वीडियो से पहले मलाइका ने अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर को याद करते हुए उनके साथ के फोटो शेयर की और अपनी फिलिंग्स को जगजाहिर किया।
मलाइका का लेटेस्ट वीडियो देखकर लग रहा है कि उन्होंने सुबह उठते ही इस वीडियो को बनाया है। वीडियो में उनके बिखरे बाल, सूजी आंखे इस का सबूत दे रही हैं। वीडियो में बिना मेकअप के मलाइका बेहद प्यारी लग रही हैं। रजाई के अंदर अंगड़ाइयां लेती हुई मलाइका बेहद हॉट लग रही हैं। वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उन्होने कैंप्शन में लिखा है- गुड मार्निंग 2022।
अब बात करते हैं फोटो की आप देख सकते है कि मलाइका ने अर्जुन संग अपने मालदीव वेकेशन के पलों को शेयर किया है। फोटो में अर्जुन मलाइका पाउट बनाए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए मलाइका ने कैप्शन लिखा- 'मैं तुम्हें मिस कर रही मिस्टर पाउटी अर्जुन कपूर (वैसे मेरा पाउट तुम्हारे से ज्यादा अच्छा है)…हैप्पी न्यू ईयर'। मजेदार बात ये है कि मलाइका की इस फोटो को अर्जुन ने इंस्टाग्राम स्टोरी बनाया है और उन्होंने कहा है वह अपनी लव लेडी को बहुत मिस कर रहे हैं।