- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- सोनू सूद से बिहार के...
सोनू सूद से बिहार के एक शख्स ने लगाई गर्लफ्रेंड से मिलने की गुहार, एक्टर ने दिया मजेदार जवाब
श में तेजी से पैर पसार रही कोरोना वायरस महामारी की वजह से हुए लॉकडाउन में हजारों प्रवासी मजदूर बेघर हो गए हैं. भारत में अब लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू हो चुका है, इसमें प्रवासी मजदूर और अपने-अपने घरों से दूर पढ़ने के लिए गए छात्र बहुत परेशान हो रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड सितारे अपनी तरफ से इन लोगों की पूरी मदद कर रहे हैं. बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) इस संकट के समय में मसीहा बनकर सामने आए हैं और वह लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं. लोग सोशल मीडिया के सहारे सोनू से मदद मांगते हैं जिनका सोनू जवाब भी देते हैं. आज हम आपको कुछ ट्वीट दिखाएंगे जिनका सोनू ने जवाब दिया है.
बड़े शहरों से घर वापस जा रहे मजदूरों के लिए इस समय बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद किसी मसीहा से कम नहीं हैं. हाल ही में एक ट्विटर यूजर ने सोनू सूद को टैग करते हुए लिखा, 'सोनू सूद सर, बिहार के जिला सिवान में लोग आपकी मूर्ति बनवाने की तैयारी में हैं. सलाम सर, बहुत बहुत प्यार आपको.' सोनू सूद ने इस ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा, 'भाई उस पैसे से किसी गरीब की मदद करना.'
भाई उस पैसे से किसी गरीब की मदद करना। 🙏 https://t.co/SI9MqVpRRe
— sonu sood (@SonuSood) May 25, 2020
वहीं कुछ लोग तो सोशल मीडिया पर अजीब-अजीब ही मदद मांग रहे हैं. एक एक शख्स ने सोनू सूद से अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए ही मदद मांग ली. शख्स ने सोनू सूद को टैग करते हुए ट्वीट में लिखा, 'सोनू सूद भैया, एक बार गर्लफ्रेंड से ही मिलवा दीजिए... बिहार ही जाना है.'
इस ट्वीट का सोनू ने जवाब देते हुए लिखा, 'थोड़े दिन दूर रह के देख ले भाई... सच्चे प्यार की परीक्षा भी हो जाएगी.' सोशल मीडिया पर लोग सोनू सूद (Sonu Sood) के इस ट्वीट पर खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं.
थोड़े दिन दूर रह के देख ले भाई .. सच्चे प्यार की परीक्षा भी हो जाएगी । 😂 https://t.co/mD7JEMgD3q
— sonu sood (@SonuSood) May 25, 2020
वहीं एक दूसरे सोशल मीडिया यूजर ने सोनू से अपने घर जाने के लिए मदद मांगी है. सोनू सूद (Sonu Sood) को ट्विटर पर टैग करते हुए एक छात्र ने लिखा, 'सोनू सूद सर मैं एक छात्र हूं और ठाणे में फंसा हुआ हैं. मेरी कोई मदद नहीं कर रहा. मेरी मां बहुत बीमार है और वह मेरे लिए काफी चिंतित है. मुझे उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में जाना है. आप ही मेरी आखिरी उम्मीद हो. प्लीज मेरी मदद करें सर.'