- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- Miss Universe 2021 :...
Miss Universe 2021 : मिस यूनिवर्स हरनाज संधू ने बॉडी शेमिंग को लेकर कही थी ये बात, कभी कम वजन को लेकर रहती थीं परेशान
मिस यूनिवर्स का ताज भारत की हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) को मिला है. 70 वां मिस यूनिवर्स पेजेंट इजराइल में हुआ था. इस प्रतियोगिता में हरनाज प्रमुख दावेदार मानी जा रही थी. पहली रनरअप Paragua और दूसरी रनर अप साउथ अफ्रीका की प्रतियोगी रही. प्रतियोगी से पूछा गया कि आप आज के प्रेशर से निपटने के लिए युवा महिलाओं को क्या सलाह देंगे.
इस पर हरनाज ने कहा, "आज के युवा को सबसे बड़े दबाव का सामना करना पड़ रहा है वो है खुद पर विश्वास करना है. ये आपको बेहतर बनाने में मदद करता है. आप दूसरों से अपनी तुलना करना बंद कर दें और दुनियाभर में हो रही महत्वपूर्ण चीजों पर ध्यान दें. अपने लिए बोले क्योंकि आप अपने जीवन के नेता हो. आप अपनी आवाज हो. मुझे खुद पर विश्वास था और इसलिए मैं आज यहां खड़ी हूं."
कम वजन को लेकर तनाव में थीं हरनाज
उन्होंने अमर उजाला को दिए इंटरव्यू में बताया था कि कम वजन को लेकर तनाव महसूस करती थी. इस तनाव को दूर करने के लिए सकारात्मक मानसिकता बनाई रखी. उन्होंने कहा कि इस मुश्किल समय में आप किसी एक आदमी पर भरोसा करें जिसे आप अपनी समस्याएं बेझिझक बता सके और वो आपको आगे बढ़ने में मदद करें.
टॉप 5 में उनसे पूछा गया था "कई लोग सोचते हैं कि क्लाइमेंट चेंज एक अफवाह है? आप लोगों को किस तरह से समझाएंगी की ये अफवाह नहीं है. हरनाज़ ने इसका जवाब देते हुए कहा, "मेरा दिल ये देखकर टूट जाता है कि प्रकृति कितनी समस्याओं से गुजर रही है, और यह सब हमारे गैर-जिम्मेदार व्यवहार के कारण है. मुझे लगता है कि प्रकृति को बचाने और इसके बारे में काम करने का समय है. क्योंकि प्रकृति को बचाना हम सबकी जिम्मेदारी हैं और यही मैं आज आप लोगों को समझाने की कोशिश कर रही हूं."
हरनाज ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां को दिया है. 21 साल की हरनाज तैराकी, घुड़सवारी, अभिनय और नृत्य का शौक रखती हैं. हरनाज ने दो पंजाबी फिल्मों में काम किया है. मिस यूनिवर्स 2021 की प्रतियोगिता में 75 से ज्यादा खूबसूरत महिलाओं ने हिस्सा लिया था. इस प्रतियोगिता के टॉप 3 में हरनाज संधू ने अपनी जगह बनाई थी. हालांकि अभिनेत्री ने साउथ अफ्रीका और Paraguay की प्रतियोगियों को पीछे छोड़ते हुए खिताब हासिल किया. संधू को इस कार्यक्रम में मेक्सिकों की पूर्व मिस यूनिवर्स 2020 Andrea Meza ने अपना ताज पहनाया. इस आयोजन को विश्व स्तर पर लाइव स्ट्रीम किया गया था.