लाइफ स्टाइल

मोक्ष म्यूजिक कंपनी रिलीज़ करेगी दमदार IAS अफसर डॉ. हरिओम का गाना

Special Coverage News
7 Oct 2018 9:39 AM GMT
मोक्ष म्यूजिक कंपनी रिलीज़ करेगी दमदार IAS अफसर डॉ. हरिओम का गाना
x

"मैं तेरे प्यार का मारा हुआ हूँ, सिकंदर हूँ मगर हारा हुआ हूँ" | देश के दबंग आई ए एस और अब प्रसिद्ध ग़ज़ल गायक के तौर पर अपनी पहचान बना चुके डॉ. हरिओम ने लगभग 10 वर्ष पहले जब ये शेर लिखा होगा तो उन्होंने उस समय यह नहीं सोचा होगा कि एक दिन यह शेर आम लोगों की ज़ुबान पर चढ़ जाएगा। आज आलम यह है कि चाहे शेरो-शायरी का मंच हो या सोशल मीडिया की दुनिया, डॉ. हरिओम का यह शेर ख़ास लोकप्रिय है। अपनी इस ग़ज़ल को 3 साल पहले हरिओम ने अपने अल्बम 'रोशनी के पंख' में गाया और देखते ही देखते ग़ज़ल और ख़ासकर यह शेर हर किसी का प्रिय बन गया और ग़ज़ल गायकी में डॉक्टर हरिओम का सिक्का चल गया। अब हरिओम जहाँ कहीं भी जाते हैं, उनके फैन्स उनसे इस ग़ज़ल को ज़रूर सुनना चाहते हैं। इस पॉप्युलर ग़ज़ल की धुन बनायी थी मशहूर ग़ज़ल गायक हुसैन बंधुओं ने जो ग़ज़ल गायकी में हरिओम के गुरू भी हैं। हुसैन बंधु भी इस ग़ज़ल को अक्सर स्टेज पर गाते हैं।

अब सिकंदर के नाम से भी बुलाए जाने वाले डॉ. हरिओम ने अपने चाहने वालों की पुरज़ोर माँग पर इस ग़ज़ल का नया वर्ज़न तैयार किया है। इस ग़ज़ल की तर्ज़ भोपाली राग पर बनी थी. इस बार डॉक्टर हरिओम ने स्वयं इसे राग जोग कौंस में तैयार किया है। इसका शानदार अरेंजमेंट दक्षिण के गुणी संगीतकार प्रवीण डी राव ने किया है। डॉ. हरिओम 'सिकंदर' के इस नए वर्ज़न को लेकर काफ़ी खुश हैं। इस ग़ज़ल का संगीत कुछ इस तरह बनाया किया गया है कि इस पर बक़ायदा कथक नृत्य किया जा सकता है। आपको पता होगा कि हरिओम एक ऐसे प्रोजेक्ट पर भी काम कर रहे हैं जिसमें उनकी ग़ज़लों का एक ऐसा एल्बम ऐसा होगा जिस पर कथक परफॉर्म किया जा सके। जल्दी वह प्रोजेक्ट भी श्रोताओं के सामने होगा। फ़िलहाल उसका यह नमूना रिलीज़ होने जा रहा है। इस बार ग़ज़ल के शेर भी एकदम नए हैं और संगीत भी। उम्मीद है एक बार फिर ग़ज़लों के सिकंदर डॉक्टर हरिओम की सिंगिंग का जलवा उनके लाखों चाहने वाले ग़ज़ल के दीवानों के सर चढ़कर बोलेगा। मोक्ष म्यूजिक कंपनी ने हरिओम के इस नए म्यूज़िकल नम्बर को करोड़ों लोगों तक पहुँचने का ज़िम्मा लिया है।

मोक्ष म्यूजिक कम्पनी के चेयरमैन राज महाजन ने कहा, "सिकंदर डॉ. हरिओम के प्रसिद्ध गजलों में से एक है जिसका नया वर्जन जल्द ही रिलीज़ हो जाएगा. मुझे उम्मीद है डॉ. साहब का यह एक्सपेरिमेंट लोगों को बहुत पसंद आएगा."

इससे पहले मोक्ष म्यूजिक कंपनी के माध्यम से डॉ. हरिओम के यारा वे, मजबूरियाँ, सोचा न था, मोरा पिया के बिना जैसे कई गाने पहले भी रिलीज़ हो चुके हैं.

Next Story