- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- मूवी रिव्यू : खुदा...
मूवी रिव्यू : खुदा हाफ़िज़( Khuda Haafiz-2), विद्युत जामवाल के दमदार अभिनय से भरी है।
विद्युत जामवाल के दमदार एक्शन से भरी खुदा हाफ़िज़ जमकर दर्शकों का मनोरंजन कर रही है।
जानिए फिल्म की कहानी
दिब्येंदु भट्टाचार्य, शीबा चड्ढा और राजेश तैलंग जैसे सितारों से सजी इस फिल्म का निर्देशन और लेखन फारुक कबीर ने किया है। यह फिल्म साल 2020 में आई खुदा हाफिज का सीक्वल है। पहली फिल्म में जहां महिलाओं की तस्करी और उनके यौन शोषण के मुद्दे को दिखाया गया था, वही इस फिल्म की कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट छिपा है।
कहानी समीर (विद्युत) और नरगिस (शिवालिका ओबेरॉय) की नई जिंदगी को लेकर आगे बढ़ती है। वह अपने साथ हुई घटनाओं को भुलाने के लिए एक बच्ची को गोद लेते हैं ताकि उनकी जिंदगी में खुशियां आएं। वह एक बच्ची नंदिनी को गोद लेते हैं। सब कुछ ठीक चल रहा होता है लेकिन अचानक एक दिन नंदिनी किडनैप हो जाती है। यहां से कहानी में टर्न आता है। उसके साथ एक और बच्ची किडनैप होती है। चार बच्चे इन दोनों बच्चियों को किडनैप करते हैं। एक बच्चा वहां की माफिया/नेता शीबा चड्ढा का बेटा है। चारों मिलकर नंदिनी का रेप करते हैं और उसे मार देते हैं और दूसरी बच्ची को मरने के लिए छोड़ देते हैं। समीर एफआईआर लिखवाने जाता है लेकिन जब इंस्पेक्टर एफआईआर लिखने से मचा कर देता है तो वह इंस्टपेक्टर की पिटाई करता है और इस मामले में उसे जेल हो जाती है। फिल्म की कहानी समाज में महिलाओं को लेकर अपराध, प्रशासन की निष्क्रियता और राजनीतिक शक्ति को उजागर कर व्यवस्था पर भी चोट करती है।
फिल्म में विद्युत का दमदार अभिनय
विद्युत जामवाल ने इस फिल्म में कमाल किया है. उनकी परफॉरमेंस बढ़िया है. एक्सप्रेशन से लेकर एक्शन तक विद्युत हर फ्रेम में छाए हैं. पत्नी नरगिस का साथ देना हो या बेटी के साथ खेलना या फिर बदलने की आग में जलना, विद्युत अपने किरदार समीर के साथ सबकुछ बहुत आसानी से करते हैं. उन्हें पर्दे पर रोमांस करते देख तो अच्छा लगता ही है, साथ ही उनका एक्शन अवतार भी जबरदस्त है। नरगिस के किरदार में शिवालिका ओबेरॉय ने भी अच्छा काम किया है. डिप्रेशन में जा चुकी नरगिस के रूप में शिवालिका हर इमोशन को काफी अच्छे से पर्दे पर लेकर आई हैं. पत्रकार रवि कुमार के किरदार में एक्टर राजेश तेलंग का काम बेहतरीन है. वह दिखाते हैं कि इमोशनल और भयावह मुद्दों पर रिपोर्टिंग आखिर किस तरह से की जाती है। नंदिनी के रोल में क्यूट रिद्धि शर्मा को देकर आप हंसेंगे भी और एक समय पर आपको रोना भी आएगा। एक छोटे से रोल में एक्टर दिब्येंदु भट्टाचार्य को भी देखा गया. उनका काम अपने आप में सही था।