लाइफ स्टाइल

यूलिया संग शादी के सवाल पर जब बोले सलमान खान, फिल्म जगत में मची सनसनी!

Shiv Kumar Mishra
29 May 2020 9:38 AM IST
यूलिया संग शादी के सवाल पर जब बोले सलमान खान, फिल्म जगत में मची सनसनी!
x
सलमान ने मजाक में शादी के बारे में अपने विचार भी रखे थे। उन्होंने कहा था, अगर होनी होगी तो हो ही जाएगी। किसी रात ऐसा हो जाएगा और अगली सुबह मैं उठकर सोचूंगा, हो गई है, अब झेलो इसे।

सलमान खान की शादी नैशनल इंट्रेस्ट बन चुका है। उनकी शादी की खबरें कई बार हेडलाइन्स में रह चुकी हैं। 2016 में खबर थी कि वह यूलिया वंतूर से शादी करने जा रहे हैं। इन खबरों पर सलमान खान ने जवाब भी दिया था।

करीब 4 साल पहले सलमान और यूलिया की शादी खबरों में थी। सलमान ने अपनी सगाई की खबर पर मुंबई मिरर को जवाब दिया था। उन्होंने कहा था, ये सब अफवाहें हैं। अगर मेरी सगाई हुई होती या शादी हो रही होती तो मैं खबर के लीक होने का इंतजार न करता।

मैं खुद इसकी घोषणा कर देता। ये मेरे लिए गर्व का मौका होगा। पुराने स्टार्स की तरह ये सोचकर चुप थोड़े ही रहूंगा कि इससे मेरी फैन फॉलोइंग घट जाएगी। मुझे पता है कि पूरा देश मेरे लिए खुश होगा।

सलमान ने मजाक में शादी के बारे में अपने विचार भी रखे थे। उन्होंने कहा था, अगर होनी होगी तो हो ही जाएगी। किसी रात ऐसा हो जाएगा और अगली सुबह मैं उठकर सोचूंगा, हो गई है, अब झेलो इसे।

बीते दिनों यूलिया ने भी सलमान से शादी की बात पर जवाब दिया था। उन्होंने कहा था, दो लोग एक-दूसरे के बारे में कैसा फील करते हैं ये ज्यादा अहम है। साथ में वक्त बिताना दूसरी चीजों से ज्यादा जरूरी है। यूलिया ने कहा था कि कागजी शादी से ज्यादा जरूरी है कि आप किसी के साथ खुश रहें, अच्छा वक्त बिताएं और एक जुड़ाव महसूस करें।

Next Story