- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- NCB ने एक्टर अरमान...
ड्रग्स मामले में लंबी पूछताछ के बाद अभिनेता अरमान कोहली को NCB ने गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार शाम को NCB ने अरमान कोहली के घर पर छापेमारी की थी. इस दौरान उनके घर से ड्रग्स बरामद हुई थी.
NCB के मुताबिक जिस ड्रग्स पेडलर की निशानदेही पर अरमान कोहली तक NCB पहुंची. उसे और अरमान कोहली को आमने-सामने भी बिठाकर पूछताछ की जानी बाकी है. इतना ही नहीं इसमें बॉलीवुड के और कौन-कौन से लोग शामिल हैं. यह भी जांच की जाएगी. इसलिए NCB कोर्ट में अरमान की ज्यादा से ज्यादा रिमांड लेने की कोशिश करेगी. अरमान कोहली की गिरफ्तारी के बाद कुछ और गिरफ्तारियां आने वाले समय में संभव है.
नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने शनिवार को अरमान कोहली के मुंबई स्थित निवास पर छापेमारी की थी. इसके बाद अरमान को एनसीबी ऑफिस ले जाया गया. लंबी पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. बता दें कि अरमान कोहली बिग बॉस 7 का हिस्सा रहे थे और उस दौरान भी कंट्रोवर्सी में रहे थे. इसके अलावा वे दुश्मन जमाना, कोहरा, वीर, जानी दुश्मन, एलओसी कारगिल और प्रेम रतन धन पायो जैसी मूवीज में नजर आ चुके हैं.