- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- NCB ने अभिनेता अरमान...
x
एक ड्रग पेडलर से कनेक्शन के आरोप में अरमान कोहली के घर पर ये छापेमारी हुई है।
बॉलिवुड इंडस्ट्री में सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद शुरू हुई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की जांच कई ऐक्टर्स को अपने शिकंजे में ले चुकी है। अब शनिवार को एनसीबी ने ऐक्टर अरमान कोहली के घर पर छापमारे की है। इससे पहले एनसीबी ने शनिवार को ही टीवी ऐक्टर गौरव दीक्षित (Gaurav Dixit) घर से एमडी और चरस जैसे नशीले पदार्थ बरामद किए थे। गौरव दीक्षित को कोर्ट में हाजिर किया गया। उन्हें 30 अगस्त तक के लिए एनसीबी की हिरासत में भेज दिया गया है।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के अधिकारियों का कहना है कि टीम ऐक्टर अरमान कोहली के मुंबई स्थित आवास पर छापेमारी कर रही है। वहीं, बताया जा रहा है कि एक ड्रग पेडलर से कनेक्शन के आरोप में अरमान कोहली के घर पर ये छापेमारी हुई है। दरअसल, शुक्रवार की रात पकड़े गए एक ड्रग पेडलर से पूछताछ के बाद छापेमारी की गई।
Next Story