- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- नीतू कपूर ने शादी की...
नीतू कपूर ने शादी की सालगिरह पर ऋषि कपूर को किया याद, शेयर की तस्वीरें
ऋषि कपूर अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनके चाहने वाले उनकी फिल्मों के जरिए उन्हें याद करते रहते हैं। ऋषि कपूर की पत्नी नीतू कपूर सोशल मीडिया पर ऋषि से जुड़ी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। बता दें कि आज यानी 22 जनवरी को उनकी शादी की 42वीं सालगिरह है इस मौके पर नीतू कपूर ने ऋषि को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया। इसके साथ उन्होंने जो फोटो शेयर की है वह तब की है जब दोनों द कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे। इन तस्वीरों में वे किसी बात पर ठहाके लगा रहे हैं।
बता दें कि नीतू ने दो तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- है कि 'यादों के लिए।' आगे उन्होंने हार्ट का इमोजी बनाया। नीतू के इस पोस्ट पर उनकी बेटी रिद्धिमा ने कमेंट करते हुए हार्ट का इमोटिकॉन शेयर किया। उनके अलावा सोफी चौधरी और महीप कपूर ने भी कमेंट किया है।
फैन्स के रिएक्शन
ऋषि कपूर के एक फैन लिखते हैं कि 'उन्हें हम याद करते हैं।' एक दूसरे यूजर ने कहा, 'ढेर सारा प्यार।' एक फैन ने कहा, 'दुनिया के सबसे ब्यूटीफुल कपल।' एक यूजर लिखते हैं, 'आप दोनों हमारे दिलो में रहते हैं।'