- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- सिंगर नेहा कक्कड़ को...
सिंगर नेहा कक्कड़ को इस शख्स से हुआ प्यार? इसी महीने के आखिर तक रचाएंगी ब्याह!
सिंगर नेहा कक्कड़ अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. एक बार फिर वे अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. इससे पहले भी उनकी शादी को लेकर कई बार चर्चा हो चुकी है. मसलन कि सिंगिंग रियॉलिटी टीवी शो इंडियन आइडल के पिछले सीजन में लगातार ऐसी चर्चा रही कि नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण शादी करने जा रहे हैं, हालांकि बाद में पता चला कि शो के लिए जानबूझकर ऐसी हवाई बनाई गई थी. दोनों के बीच ऐसा कुछ नहीं.
इससे पहले नेहा कक्कड़ एक्टर हिमांश कोहली के साथ भी काफी दिनों तक रिलेशनशिप में रह चुकी हैं. ऐसा माना जा रहा था कि दोनों की बात शादी तक पहुंच गई है, लेकिन बाद में दोनों में ब्रेकअप हो गया और सोशल मीडिया में दोनों के एक दूसरे के खिलाफ जमकर आरोप-प्रत्यारोप भी करते नजर आए. अब एक बार फिर नए सिरे से नेहा कक्कड़ की शादी की खबरें आ रही हैं.
इस बार बताया जा रहा है कि नेहा कक्कड़ ने तय कर लिया है कि वो शादी कर ही लेंगी. कई मीडिया रिपोर्ट्स में सिंगर रोहनप्रीत सिंह के हवाले से ऐसा दावा किया जा रहा है कि रोहनप्रीत और नेहा इसी महीने के आखिर तक शादी कर सकते हैं. दोनों के बीच शादी को लेकर बातचीत भी फाइनल हो चुकी हैं.
रोहनप्रीत सिंह 'राइजिंग स्टार' सिंगिंग रियॉलिटी शो में फर्स्ट रनरअप रह चुके हैं. साथ ही उन्हें बिग बॉस फेम शहनाज गिल के स्वयंवर वाले टीवी रियॉलिटी शो 'मुझसे शादी करोगे' में भी दिखाई दिए थे. रोहन की आवाज के साथ उनका स्वभव काफी मृदुल है. यहां तक कि शहनाज को भी रोहन पसंद आ रहे थे, लेकिन अब कुछ महीनों बाद ऐसी खबरें हैं कि रोहन ने नेहा को चुन लिया है. इन दिनों वो नेहा के साथ जमकर इंस्टाग्राम पोस्ट भी कर रहे हैं.