मनोरंजन

Netflix- Indrani Mukerjea and Bombay HC: बॉम्बे हाई कोर्ट ने नेटफ्लिक्स की सीरीज 'द इंद्राणी मुखर्जी' की रिलीज पर लगाई रोक

Special Coverage Desk Editor
22 Feb 2024 1:08 PM IST
Netflix- Indrani Mukerjea and Bombay HC: बॉम्बे हाई कोर्ट ने नेटफ्लिक्स की सीरीज द इंद्राणी मुखर्जी की रिलीज पर लगाई रोक
x
Netflix- Indrani Mukerjea and Bombay HC: बॉम्बे हाई कोर्ट ने नेटफ्लिक्स को तगड़ा झटका देते हुए आगामी वेब सीरीज़ 'द इंद्राणी मुखर्जी' की रिलीज़ रोक दी है. यह वेब सीरीज़ कल यानी शुक्रवार 23 फरवरी को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन अदालत के आदेश के बाद इसे स्थगित कर दिया गया है.

Netflix- Indrani Mukerjea and Bombay HC: बॉम्बे हाई कोर्ट ने नेटफ्लिक्स को तगड़ा झटका देते हुए आगामी वेब सीरीज़ 'द इंद्राणी मुखर्जी' की रिलीज़ रोक दी है. यह वेब सीरीज़ कल यानी शुक्रवार 23 फरवरी को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन अदालत के आदेश के बाद इसे स्थगित कर दिया गया है. अगली सुनवाई गुरुवार 29 फरवरी को होगी. दरअसल, केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने इस वेब सीरीज़ पर आपत्ति जताई थी. सीबीआई का कहना था कि यह सीरीज़ इंद्राणी मुखर्जी मामले की जांच और नतीजों को प्रभावित कर सकती है, साथ ही लोगों की धारणा को भी दिशा दे सकती है. सीबीआई की इसी याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सीरीज की रिलीज रोकने का आदेश दिया है.

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story