- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- Nia Sharma ने पिंक...
Nia Sharma ने पिंक बिकिनी में शेयर की ऐसी BOLD फोटोज, देखकर उड़ जाएंगे होश!
टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा अपने फैशन सेंस के चलते सुर्खियां बटोरती हैं. उनका ड्रेसिंग स्टाइल, बोल्ड मेकअप फैन्स को काफी पसंद आता है. एक्ट्रेस ने हाल ही में खुद की बिकिनी में फोटोज शेयर कीं. साथ ही फैन्स को जानकारी दी कि वह गोवा में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. दरअसल, निया शर्मा ने जो बिकिनी पहनी है, वह पेस्टल पिंक कलर की है. गर्मी के मौसम में यह कलर काफी फबता है.
समंदर किनारे निया रिलैक्स करती नजर आ रही हैं. फोटोज के साथ निया में कैप्शन में लिखा, "मैं नुकसान पहुंचाने वालों में से हूं." निया शर्मा सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं.
उनकी ग्लैमरस फोटोज अक्सर टॉक ऑफ द टाउन बना रहता है. इससे पहले निया शर्मा ब्रालेस फोटोज शेयर करने को लेकर चर्चा में आई थीं. तस्वीरों में निया बिना किसी इनरवियर के केवल पिंक बटनलेस क्रॉप जैकेट और व्हाइट जीन्स पहने नजर आई थीं.
निया शर्मा के इस सिजलिंग लुक पर कई लोगों ने तारीफ की थी तो कई उन्हें ट्रोल करने लगे थे. इसके अलावा निया अपने बयानों के चलते भी सुर्खियों में आईं नजर आती हैं.
हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में स्टार किड्स पर तंज कसते हुए कहा कि उनमें कुछ भी ऐसा नहीं जो शानदार हो. इसके साथ ही उन्होंने दर्शकों से सवाल किया कि अगर उनका सरनेम एक तरफ उठाकर रख दिया जाए तो क्या वे उन स्टार किड्स को बड़े पर्दे पर दोबारा देखना पसंद करेंगे?