- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- नोरा फतेही ने दी...
नोरा फतेही ने दी कोरोना को मात, इंस्टाग्राम पर दी ठीक होने की जानकारी
बीते कुछ दिनों से कोरोना (COVID) का कहर एक बार फिर बढ़ता दिख रहा है। हर दिन बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। वहीं कोविड बॉलीवुड में भी तेजी से पैर पसार रहा है, हालांकि एक ओर जहां सेलेब्स कोरोना संक्रमित हो रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर सितारों ने कोविड को मात भी दी है। इस लिस्ट में अब एक नया नाम एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही (Nora Fatehi) का भी शामिल हो गया है। नोरा फतेही ने कोविड को मात दे दी है और इसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर दी है। इंस्टाग्राम पर स्टोरी पर अपने ठीक होने की जानकारी शेयर करते हुए नोरा फतेही ने सभी को प्यार और प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया भी कहा है।
नोरा फतेही ने किया पोस्ट
बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही ने कुछ देर पहले ही इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट शेयर किया है। अपने नोट में नोरा ने लिखा है कि 'हैलो दोस्तों, आखिरकार मैं कोविड निगेटिव हो गई हूं। आप सभी की प्रार्थनाओं और प्यार भरे मैसेजेस के लिए शुक्रिया। ये काफी मुश्किल था, लेकिन मैं अपनी ताकत और एनर्जी के साथ वापसी करूंगी ताकि इस साल धमाका कर सकूं। आप सब भी सुरक्षित रहिए।'
बॉलीवुड में कोरोना का कोहराम
बता दें कि बीते कुछ दिनों में कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के कोविड पॉजिटिव होने की खबर सामने आई है। फिल्म 'जर्सी' में लीड रोल प्ले कर रहीं एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर, सीमा खान, महीप कपूर, प्रोड्यूसर रिया कपूर, अर्जुन कपूर, करीना कपूर खान, अंशुला कपूर, करण बलूनी और अमृता अरोड़ा के भी कोविड पॉजिटिव होने की खबरें हाल ही में सुर्खियों में रहीं। सभी स्टार्स ने फैंस से कोरोना को लेकर सावधानी बरतने की अपील की है। वहीं नोरा सहित कुछ सितारों ने कोविड को मात भी दी है।
बता दें कि नोरा ने कई डांस वीडियोज में अपना टेलेंट दिखाया है। बैक टू बैक हिट सॉन्ग्स देने के चलते नोरा को हिट मशीन भी कहा जाता है। वहीं नोरा फतेही अपने डांस के साथ ही बतौर अभिनेत्री भी अपना दम दिखा चुकी हैं। बता दें कि नोरा, वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के साथ स्ट्रीट डांसर, सलमान खान के साथ भारत में नजर आ चुकी हैं। इसके साथ ही नोरा कुछ वक्त पहले अजय देवगन की फिल्म 'भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया' में भी नजर आई थीं।