- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- VIDEO : जब अपने डांस...
VIDEO : जब अपने डांस से Nora Fatehi ने कर दिया सबको फेल, Remo D'souza भी देखते रह गए
बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन नोरा फतेही(Nora Fatehi) अपने डांसिंग स्किल्स से सबकी छुट्टी कर देती हैं. बड़े-बड़े डांसिंग दिग्गज उनके सामने पानी भरते नज़र आते हैं. सोशल मीडिया पर उनके डांस के एक वीडियो 350 मिलियन के पार व्यूज तक लेकर आते हैं. ऐसे में नोरा के सामने अगर कोई डांस करने आ जाए तो वह उसके छक्के छुड़ा देती हैं.
ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह डांस रियलटी शो डांस+ के मंच पर कुछ दिग्गज कोरियोग्राफर्स के डांस फेस ऑफ करती नज़र आ रही हैं. नोरा के हिट नंबर्स पर ये कोरियोग्राफर्स अपने डांसिंग मूव्स से नोरा को जबरदस्त टक्कर देने की कोशिश करते हैं लेकिन नोरा के सामने उनकी एक नहीं चलती. अपने बेहतरीन डांस मूव्स से नोरा इन सभी मेल कोरियोग्राफ़र्स की छुट्टी कर देती हैं. उनकी अदाएं और डांस के जोश को देखकर जज की कुर्सी पर बैठे रेमो डिसूजा भी वाह कहने से खुद को रोक नहीं पाते.
वहीं, राघव जुयाल अपने फनी डांस से नोरा और सभी लोगों को खूब हंसाते हैं. नोरा के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो उनकी अगली फिल्म भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया है जिसमें वह अजय देवगन के साथ नज़र आएंगी. इस फिल्म में नोरा एक जासूस के अहम् किरदार में दिखाई देंगी. कोरोना के चलते फिल्म की रिलीज़ अटक गई है और इसके इस साल रिलीज होने की उम्मीद है.