- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- Nora Fatehi Hot Photo:...
Nora Fatehi Hot Photo: नोरा फतेही ने Queen बनकर करवाया ऐसा फोटोशूट, देखकर रह जाएंगे हैरान
नोरा फतेही अपने डांस से स्टाइल से आए दिन चर्चा में रहती हैं. उनका सुपर हॉट लुक भी फैंस को बेहद पसंद आता है. ऐसे में नोरा ने बेहद स्टाइलिस्ट अंदाज में फोटोशूट करवाया है. नोरा ने अपने इंस्टाग्राम पर क्वीन अंदाज में फोटोशूट करवाया है. इस ब्लैक वाईट फोटो में नोरा कमाल की खूबसूरत लग रहीं हैं. उनका आउटफिट और ज्वेलरी हैरान कर सकती हैं.
नोरा फतेही में कुछ तो बात हैं....चेहरा दिखता है और बातें होने लगती हैं. और देखने वाले मदहोश होकर बस एकटक इस खूबसूरती को निहारते रह जाते हैं.
Majestic😍 #NoraFatehi exudes Queen vibes in jewels! pic.twitter.com/5Mxmbt63LS
— Bollywood Coverage (@bollywoodcover) September 26, 2021
एक बार फिर नोरा फतेही ने चला दिया है हुस्न का जादू. हुस्न का सोना पिघलते पिघलते लोगों की आंखों में उतर आया तो देखकर लोगों ने दिल ही थाम लिए.
हुस्न की मलिका नोरा फतेही की अदाएं भी भला किससे कम हैं. देखकर सांसे अधर में न लटक जाए तो कहना.
फैंस नोरा की इन्हीं अदाओं पर तो मरते हैं और इसी अलग अंदाज के दीवाने हैं. नोरा को देखकर लगता है पूरी कायनात इन्हीं में समां गई है.
नोरा फतेही की शानदार तस्वीरें सोशल मीडिया पर कहर ढा रही हैं. और हर तरफ हो रही है इन्हीं की चर्चा.