मनोरंजन

ऑरमैक्स मीडिया ने बताई तीसरे सप्ताह की टीआरपी लिस्ट

Smriti Nigam
3 Aug 2023 6:03 PM IST
ऑरमैक्स मीडिया ने बताई तीसरे सप्ताह की टीआरपी लिस्ट
x
जेठालाल ने इस बार अनुपमा से बाजी मार ली है।दिलीप जोशी का शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा इस सप्ताह सबसे ज्यादा रेटिंग 74 रेटिंग लेकर नंबर वन पायदान पर आ गया है।

Ormax TRP List 30th Week 2023:ऑरमैक्स मीडिया ने साल 2023 के 30वें सप्ताह की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है। हर बार की तरह इस बार भी इस टीआरपी लिस्ट में कुछ शो ने हमेशा की तरह झंडे गाड़े तो कुछ औंधे मुंह गिर पड़े हैं। ऐसे में तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने एक बार फिर से अपनी टीआरपी में बढ़त कर ली है।वहीं कुछ सीरियल की नैया डूब गई है। दूसरी ओर कपिल शर्मा शो ने भी इस लिस्ट में अपनी जगह बना ली है तो वही गुम है किसी के प्यार में सीरियल की रेटिंग उठने का नाम ही नहीं ले रही है तो चलिए एक नजर डालते हैं ऑरमैक्ट मीडिया के इस सप्ताह की टीआरपी लिस्ट पर-

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)

जेठालाल ने इस बार अनुपमा से बाजी मार ली है।दिलीप जोशी का शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा इस सप्ताह सबसे ज्यादा रेटिंग 74 रेटिंग लेकर नंबर वन पायदान पर आ गया है।

द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)

हालांकि द कपिल शर्मा शो अब बंद हो गया है लेकिन इसके बाद भी यह नंबर दो की पोजीशन पर बना हुआ है इस शो को इस सप्ताह 69 रेटिंग मिली कृष्णा अभिषेक का कहना है कि द कपिल शर्मा शो जल्द ही वापस आएगा।

अनुपमा (Anupama)

रूपाली गांगुली का धमाकेदार शो अनुपमा इस बार 65 रेटिंग लेकर तीसरे नंबर पर रहा। आपको बता दें कि इस समय इस सीरियल में जो ट्रैक चल रहा है उसके वजह से लोगों को यह सीरियल कुछ खास समझ में नहीं आ रहा है

ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने इस सप्ताह 63 रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर जगह बनाई है। प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा के शो से जल्द ही जय सोनी की छुट्टी होने वाली है।

राधा मोहन (Radha Mohan)

राधा मोहन शो ने भी इस बार 62 की रेटिंग हासिल की और पांचवें नंबर पर अपना स्थान बनाया। आपको बता दें कि इस शो में शब्बीर अहलूवालिया और निहारिका राय दिखाई दे रहे हैं।

कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya)

कुंडली भाग्य की टीआरपी रेटिंग में भी इस हफ्ते सुधार देखने को मिला। इस शो ने 61 रेटिंग हासिल की और छठे नंबर पर अपनी पोजीशन बनाई। श्रद्धा आर्या का यह शो काफी चर्चा में भी है।

कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya)

मुग्धा चापेकर और कृष्णा कॉल स्टारर 'कुमकुम भाग्य' सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ता है। शो को इस सप्ताह 61 रेटिंग हासिल हुई है जो कि पिछले सप्ताह के मुकाबले काफी सही है।

खतरों के खिलाड़ी 13 (Khatron Ke Khiladi 13)

रोहित शेट्टी का यह रियलिटी शो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। यह तो अभी कुछ हफ्ते पहले ही शुरू हुआ है लेकिन इसकी रेटिंग 60 है और इसने आठवें नंबर पर जगह बनाई है।

ये है चाहतें (Yeh Hai Chahatein)

प्रविष्ट मिश्रा और शगुन शर्मा स्टारर 'ये है चाहतें' इस सप्ताह 60 रेटिंग के साथ नौंवे स्थान पर बना रहा। अब इस शो में शगुन नित्या का सच बाहर लाने की पूरी कोशिश कर रही है।

गुम है किसी के प्यार में (Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein)

'गुम है किसी के प्यार में' ने 55 रेटिंग के साथ 10वें नंबर पर जगह बनाई है। शो की रेटिंग सुधारने के लिए मेकर्स खूब जद्दोजहद कर रहे हैं, लेकिन इसका कोई फायदा नजर नहीं आ रहा है।

Next Story