- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- Oscar के स्टेज पर बवाल...
Oscar के स्टेज पर बवाल का VIDEO वायरल : पत्नी पर जोक किया तो गुस्सा हुए बेस्ट एक्टर विजेता, होस्ट को जोरदार थप्पड़ जड़ा
लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में 94वें ऑस्कर अवॉर्ड सेरमेनी चल रही है। इसी दौरान मंच पर आए क्रिस रॉक ने एक्टर विल स्मिथ की पत्नी जाडा पिंकेट स्मिथ को लेकर मजाक किया। जिसके बाद विल अपनी सीट से उठकर मंच पर गए और क्रिस को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। विल ने रॉक को वॉर्निंग देते हुए कहा कि मेरी पत्नी का नाम कभी भी अपनी जबान पर मत लाना। क्रिस रॉक अमेरिकन कॉमेडियन हैं। इस सेरमनी में यूक्रेन के सपोर्ट में दो मिनट का मौन रखा गया। इसके साथ ही अपील की गई कि जो मदद करने के काबिल हैं, वो आगे आएं और यूक्रेन का सपोर्ट करें।
हुमा कुरैशी की 'आर्मी ऑफ द डेड' को मिला फैंस च्वाइस अवॉर्ड मिला। फिल्म बेलफास्ट के लिए बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड केनेथ ब्रनाघ को मिला। लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म का अकेडमी अवॉर्ड 'द लॉन्ग गुडबाय' फिल्म को मिला है। बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन का ऑस्कर 'क्रूएला' के लिए जेन्नी बीवन को मिला।
Chris Rock made a joke about Will Smith's wife, Jada being in "G.I. Jane" because of her bald head.
— LetsOTT Global (@LetsOTT) March 28, 2022
Will Smith went up to the stage, and slapped Chris Rock.pic.twitter.com/2BSVxERB6E
बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म 'ड्राइव माय कार'
बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म का ऑस्कर जपान की 'ड्राइव माय कार' को मिला। इस कैटेगरी में फ्ली, द हैंड ऑफ गॉड, लुनानाः ए याक इन द क्लासरूम, द वर्स्ट पर्सन इन द वर्ल्ड को नॉमिनेशन मिला था।
11 कैटेगरी में ड्यून को 6 अवॉर्ड मिले
फिल्म ड्यून को अब तक छह ऑस्कर मिलें हैं। इसमें बेस्ट फिल्म एडिटिंग, बेस्ट ओरिजनल स्कोर, बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन, बेस्ट साउंड, बेस्ट विजुअल इफेक्ट और ग्रेग फैसर ने बेस्ट सिनेमैटोग्राफर का अवॉर्ड जीता।
कई लोगों ने होस्ट की सेरेमनी
पिछले तीन सालों से ऑस्कर अवॉर्ड बिना होस्ट के आयोजित हो रहा था। मगर इस साल फाइनली होस्ट की वापसी हुई। मगर इस इवेंट को एक नहीं, तीन लोग मिलकर होस्ट किया। ये तीन लोग प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड विनिंग राइटर और कॉमेडियन वांडा साइक्स, स्टैंड अप कॉमिक एमी शुमर और एक्ट्रेस रेजिना हॉल हैं। तीन पॉपुलर सेलेब्रिटीज से शो होस्ट करवाने के साथ कई चर्चित चेहरे विजेताओं को अवॉर्ड प्रेजेंट करते नजर आए। ऑस्कर 2022 में प्रेजेंटर्स की लिस्ट में 'ब्रुकलीन 99' फेम स्टेफनी बिएट्रिज़, DJ खालिद, बिल मरी, पिछले साल बेस्ट एक्टर का ऑस्कर जीतने वाले एंथनी हॉप्किंस, लेडी गागा, रामी मलेक, उमा थर्मन और 'शांग ची' फेम सिमु लियु जैसे नाम भी शामिल रहे।