- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- सनी लियोनी की वो...
सनी लियोनी की वो तस्वीरें, जिसके आगे फीका हैं सब कुछ
सनी लियोनी फिल्मों से कहीं ज्यादा ऐक्टिव अपने इंस्टाग्राम पर रहती हैं। कभी फिल्मों से जुड़ी तो कभी दोस्तों और फैमिली के साथ बिताए पलों को भी फैन्स से शेयर किया करती हैं वह।
एक नजर उनकी उन तस्वीरों पर जिसमें वह केवल शानदार ऐक्ट्रेस ही नहीं बल्कि बेहतरीन मां भी नजर आ रही हैं।
आखिरी बार सनी नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' में डांस नंबर (बत्तियां बुझादो) में नजर आई थीं। सनी लियोनी के बचपन का नाम केरेनजीत कौर वोहरा है। सनी अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर टिक टॉक विडियोज़ भी पोस्ट किया करती हैं, जिसे लोग काफी पसंद करते हैं।
करिश्मा तन्ना के साथ उनकी फिल्म 'टीना ऐंड लोलो' फिलहाल डीले हो गई है, जिसका निर्देशन देवगन ढोलकिया कर रहे हैं। इस फिल्म में लंबे समय बाद दीपक तिजोरी भी नजर आनेवाले हैं।
सनी लियोनी तीन बच्चों की प्राउड मॉम हैं। जहां उन्हें सरॉगसी से दो बेटे अशर और नोह हैं, वहीं उन्हें गोद ली हुई बेटी निशा कौर बेवर हैं।
अपने बिजी शेड्यूल से बच्चों की पढ़ाई के लिए भी वक्त निकाल लेती हैं सनी। पिछले दिनों यह तस्वीर काफी चर्चा में रही थी, जब सनी बेटी निशा को हमवर्क कराती नजर आई थीं।
इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में उनके करियर की शुरुआत हुई 'बिग बॉस 5' से। सनी 'बिग बॉस' में 49वें दिन एंट्री मारी।
इसके बाद उन्हें साल 2014 में मिली अपने करियर की पहली बॉलिवुड फिल्म 'रागिनी एमएमएस 2', जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छी चली। सनी के परफॉर्मेंस को दर्शकों ने काफी सराहा भी।