
Poonam Pandey Death News: पूनम पांडेय की 32 साल की उम्र में हुई मौत, सदमे में फैंस, टीम ने किया कंफर्म

Poonam Pandey Death News: लॉक अप स्टार पूनम पांडे बीते काफी समय से गायब चल रही हैं। लॉक अप से बाहर आने के बाद पूनम पांडे ने कई बार सुर्खियां बचोरी हैं। इसी बीच पूनम पांडे को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है। खबरों की मानें ते 32 साल की उम्र में पूनम पांडे का देहांत हो गया है। बताया जा रहा है कि पूनम पांडे को कैंसर था। पूनम पांडे कैंसर से नहीं लड़ सकीं। पूनम पांडे के मैनेजर ने इस खबर की पुष्टी की है। पूनम पांडे के मैनेजर ने बताया है कि कल रात पूनम पांडे ने अंतिम सांस ली है। इस खबर ने सोशल मीडिया की दुनिया को हिलाकर रख दिया है।
सोशल मीडिया पर लोगों ने पूनम पांडे को श्रद्धांजलि देनी शुरू कर दी है। वहीं कुछ लोग तो ऐसे हैं जिसे इस खबर पर यकीन ही नहीं हो रहा है। बताया जा रहा है कि पूनम पांडे कर्विकल कैंसर से जूझ रही थीं। हालांकि पूनम पांडे ने अपनी बीमारी की भनक किसी को नहीं लगने दी। पूनम पांडे की मौत के बाद उनकी टीम ने भी एक पोस्ट शेयर करके ये खबर कंफर्म की है।
पूनम पांडे की टीम ने लिखा, आज की सुबह हम सबके लिए बहुत दर्दनाक थी। हमें ये बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि पूनम पांडे को खो दिया है जो कि कैंसर से जूझ रही थीं। पूनम पांडे ने हमेशा अपने आसपास के लोगों पर प्यार लुटाया है। हमारे लिए ये समय बहुत दुख भरा है। हम आपसे प्रार्थना करते हैं कि आप पूनम पांडे को याद करते समय उनकी प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखें।
गौरतलब है कि साल 2011 में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान विवादित बयान देकर पूनम पांडे सुर्खियों में आई थीं। जिसके बाद पूनम पांडे की शादी की खबरों ने बवाल मचा दिया था। पूनम पांडे ने दावा किया था कि उनका पति उनके साथ मारपीट करता था। कुछ समय में ही पूनम पांडे ने अपने पति से तलाक ले लिया। पति से अलग होने के बाद पूनम पांडे को लॉक अप में काम करने का मौका मिला था। इस दौरान पूनम पांडे ने कंगना रनौत के साथ स्क्रीन शेयर की थी।
