लाइफ स्टाइल

अब पूनम पांडे के सपने देखना बंद कर दीजिए, रचा ली शादी, जानिए- कौन है वो?

Arun Mishra
11 Sept 2020 5:46 PM IST
अब पूनम पांडे के सपने देखना बंद कर दीजिए, रचा ली शादी, जानिए- कौन है वो?
x
पूनम पांडे ने शादी कर ली है.

पूनम पांडे ने शादी कर ली है. इसकी जानकरी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकांट्स पर पोस्ट करके दी है. पूनम ने अपने बॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे से शादी की है जिन्हें वो लंबे वक्त से डेट कर रही थीं.

इन दोनों ने जुलाई में अपनी सगाई का ऐलान किया था. जिसके बाद उन्होंने सात फेरे लेकर एक दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें खा लीं. पूनम दुल्हन बनकर काफी खूबसूरत लग रही हैं और सैम के साथ काफी खुश नजर आ रही हैं.

बोल्ड फोटोग्राफ्स पोस्ट करते-करते अचानक पूनम के इंस्टाग्राम पर शादी के फोटोज को देखकर उन लोगों का दिल टूट गया जो पूनम के हैंडल को बार-बार नए बोल्ड फोटोज के लिए चैक करते थे.


View this post on Instagram

The beginning of forever.

A post shared by Sam Bombay (@sambombay) on


पूनम ने हालांकि लंबे वक्त से फिल्में नहीं की हैं लेकिन उन्होंने अपना एक ऐप लॉन्च किया है जो युवाओं में धमाका किए हुए है.


View this post on Instagram

❤️

A post shared by Poonam Pandey (@ipoonampandey) on



पूनम इस पर अपने सेमी न्यूज और कभी-कभी फुल न्यूड वीडियोज भी डालती रहती हैं. पूनम सैम के साथ लंबे वक्त से लिव-इन में रह रहे थे. लॉकडाउन के दौरान इन दोनों को पुलिस ने मुंबई में बिना काम के घूमते भी पकड़ा था जिसके बाद इनका चालान हुआ था.

Next Story