प्रियंका चोपड़ा का 21 साल बाद छलका दर्द, 'वो मेरा अंडरवियर देखना चाहता था'...फिर ?
प्रियंका चोपड़ा किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। वह एक वैश्विक स्टार हैं और वर्तमान में काफी पॉपुलर हैं. अब 21 साल बाद प्रियंका ने एक ऐसा खुलासा किया है जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे. जी हाँ प्रियंका ने एक इंटरव्यू में ये खुलासा किया है. प्रियंका चोपड़ा का ये खुलासा चौंकाने वाला तो है ही बॉलीवुड के कुछ लोगों की घिनौनी सोच भी बताता है.
प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू मे साल 2002 और 2003 के बीच के इस वाक्ये का खुलासा किया है. उस वक्त वो इंड्स्ट्री में नई नई थीं और एक फिल्म के लिए उन्हें अंडरकवर एजेंट बनने का रोल मिला था. इस फिल्म में वैसे तो कई सिडक्टिव सीन थे लेकिन एक सीन के लिए डायरेक्टर ने अजीबोगरीब पेशकश कर दी. डायरेक्टर ने प्रियंका चोपड़ा के स्टाइलिश से कहा कि प्रियंका चोपड़ा के कपड़े नहीं उसका अंडरवियर देखना है नहीं तो फिल्म को कोई क्यों देखने आएगा.
डायरेक्टर इस घिनौनी डिमांड को सुनकर पहले तो प्रियंका चोपड़ा को लगा कि उनका हुनर किसी काम का नहीं है. लेकिन वो किसी शर्त पर ऐसे काम के लिए तैयार नहीं थीं. उन्होंने दो दिन काम करने के बाद फिल्म छोड़ दीं. इतना ही नहीं उन्होंने प्रोडक्शन हाउस के पैसे भी भरे. प्रियंका चोपड़ा ने उस वक्त कहा कि वो ऐसे घटिया आदमी की शक्ल देखकर रोज रोज काम नहीं कर सकतीं. इसलिए फिल्म छोड़ देना ही बेहतर समझा. प्रियंका चोपड़ा ने यह इंटरव्यू Zoe Report को दिया था.