- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- प्रियंका की बहन मीरा...
प्रियंका की बहन मीरा चोपड़ा को चाहिए बेडरूम में लाल रंग का बड़ा बिस्तर, जानिए क्यों?
प्रियंका चोपड़ा और परिणीति की कजिन मीरा चोपड़ा पिछले काफी समय से मुंबई में अपना घर तलाश रही थीं और अब उनका यह सपना आखिरकार पूरा हो गया है।
उन्होंने कहा कि मुंबई जैसे शहर में बढ़िया स्पेस मिलना बहुत बड़ी बात है, लेकिन खुशी इस बात की है कि उन्हें आखिरकार ऐसा घर मिल ही गया।
मीरा अपने इस घर को लेकर बेहद उत्साहित हैं और उनका कहना है कि इंटीरियर को लेकर वह पहले से ही क्लियर हैं और जल्द ही इंटीरियर के लिए किसी को हायर करेंगी और घर का काम शुरू होगा। वह अपने घर का लुक मॉडर्न रखना चाहती है। मीरा को ब्राइट कलर्स काफी पसंद है और वह घर में ऐसे कलर का ही इस्तेमाल करना चाहती हैं।
इसके साथ ही उन्हें अपने घर में बालकनी भी चाहिए। मीरा अपने इस घर के इंटीरियर के लिए अपना ढेर सारा इनपुट तैयार कर चुकी हैं। वह जल्द ही अपना नया घर शिफ्ट करने वाली हैं।
आपको बता दें कि मीरा साउथ में काफी फेमस ऐक्ट्रेस हैं और बॉलिवुड में उनका डेब्यू 'गैंग ऑफ गोष्ट' से हुआ था। इसके बाद मीरा '1920 लंदन' में नजर आईं थी। मीरा प्रियंका चोपड़ा की कजिन भी हैं। दोनों बहनों की तुलना पर मीरा कहती हैं,'प्रियंका दीदी से अपनी तुलना सपने में भी नहीं सोच सकती हूं। मुझे गर्व है कि मैं उनकी बहन हूं। वह बेहद इंटेलिजेंट और सुपर टैलंटेड हैं। उनकी तरह बन पाना बहुत मुश्किल है। मैं अगर उनसे तुलना करने लग जाऊं, तो डिप्रेशन में चली जाऊंगी और कभी खुश नहीं रह पाऊंगी।'