लाइफ स्टाइल

काला सा काला दूल्हे को देखकर रो पड़ी दुल्हन, Video हो रहा है वायरल - आप भी देखकर हो जाएंगे पागल

Special Coverage News
28 Jan 2019 11:52 AM IST
काला सा काला दूल्हे को देखकर रो पड़ी दुल्हन, Video हो रहा है वायरल - आप भी देखकर हो जाएंगे पागल
x
पंजाबी फिल्म का यह ट्रेलर इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है. इस फिल्म में लीड एक्टर बिन्नू ढिल्लन व एक्ट्रेस सरगुन मेहता हैं.

पंजाबी फिल्म 'काला सा काला' (Kala Shah Kala) का ट्रेलर जी स्टूडियोज के यूट्यूब अकाउंट पर रिलीज कर दिया गया है. पंजाबी फिल्म का यह ट्रेलर इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है. इस फिल्म में लीड एक्टर बिन्नू ढिल्लन व एक्ट्रेस सरगुन मेहता हैं. दोनों ही फिल्म में काफी धमाल मचा रहे हैं. बिन्नू फिल्म में सुंदर लड़की से शादी करना चाहता है, लेकिन लड़की सरगुन मेहता अच्छे लड़के के तलाश में रहती हैं. फिलहाल 2 मिनट 46 सेकेंड के ट्रेलर को देखने के बाद खूब हंसी छूटेगी. कई बार ऐसी मजेदार घटनाएं होती हैं कि फिल्म देखने के लिए उत्सुक हो जाएंगे. 'काला सा काला' फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होगी.

'काला सा काला' फिल्म एक पंजाबी फिल्म है. इस फिल्म को अमरजीत सिंह ने लिखा और डायरेक्ट किया है. फिल्म में बिन्नू ढिल्लन, सरगुन मेहता के अलावा जॉर्डन संधू, करमजीत अनमोल, हर्बी संघा, निर्मल ऋषि, बीएन शर्मा, गुरमीत साजन, अनीता देवगन और शहनाज गिल भी हैं.


Next Story