- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- जब मुफलिसी में बिक गया...
जब मुफलिसी में बिक गया था राजू श्रीवास्तव का घर, पहचान मिली तो कई गुना ज्यादा पैसा देकर फिर खरीदा था आशियाना
Raju Srivastav : राजू श्रीवास्तव आज एक बड़ा चेहरा हैं लेकिन शुरुआत में उन्होंने काफी बुरे दिन देखे हैं. राजू श्रीवास्तव ने ऐसी मुफलिसी देखी है जिसमें उन्हें ऐसे हालातों का सामना करना पड़ गया कि उन्हें अपना घर तक बेचना पड़ गया था. इतनी परेशानियों का सामना करने के बाद भी राजू ने अपना ऐसा नाम कमाया कि फिर उन्होंने अपना ही घर कई गुना ज्यादा कीमत चुकाकर वापस लिया. आइए जानते हैं कि आखिर हुआ क्या..
मुफलिसी में बिक गया था राजू का घर
कानपुर के रहने वाले राजू श्रीवास्तव को किन्हीं कारणों की वजह से अपना घर बेचना पड़ गया था. कानपुर में ही, उनके एक पड़ोसी बताते हैं कि राजू श्रीवास्तव ने बहुत संघर्ष किया है और उसका एक उदाहरण भी राजू ने बताया. वह कहते हैं कि राजू के पास बहन की शादी करने के लिए भी पैसे नहीं थे और इसलिए उन्हें अपना घर बेचना पड़ गया था.
पड़ोसी बताते हैं कि बहन की शादी के लिए राजू श्रीवास्तव को तीन लाख रुपये में घर को बेचना पड़ गया था लेकिन बाद में उन्होंने अपना घर वापस खरीदा और ये उनकी मेहनत और उस मेहनत के फल का प्रतीक है. राजू के पड़ोसी बताते हैं कि जब राजू को पहचान मिली, तो उन्होंने वही घट लगभग 28 से 30 लाख रुपये में वापस खरीदा था.
देश के जाने-माने स्टैन्ड-अप कॉमेडियन और एक्टर, राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) ने एक महीने तक अपनी जान के लिए लड़ने के बाद आज, 21 सितंबर, 2022 को दुनिया को अलविदा कह दिया. बता दें कि राजू पिछले एक महीने से दिल्ली के AIIMS अस्पताल में भर्ती थे, उन्हें जिम में अचानक बेहोश होने पर हॉस्पिटल ले जाया गया था.