मनोरंजन
Rakul Preet Singh & Jackky Bhagnani Wedding : एक दूजे के हुए रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी, गोवा में रचाई शादी
Arun Mishra
21 Feb 2024 7:19 PM IST
x
दुल्हन बनी रकुल और दुल्हा बने जैकी काफी खूबसूरत नजर आए. शादी की पहली तसवीर सामने आ गई है.
लव बर्ड्स और बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं. रकुल प्रीत और जैकी भगनानी अब पति-पत्नी हैं। इस जोड़े ने बुधवार को गोवा में पारंपरिक आनंद कारज समारोह में शादी की। रिपोर्ट्स के अनुसार, पहले उन्होंने सिख धर्म के रीति-रिवाजों के अनुसार शादी की और फिर सिंधी धर्म के तहत शादी हुई.
कुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी दोनों ही अलग-अलग धर्मों को फॉलो करते हैं. रकुल सिख धर्म को फॉलो करती हैं, जबकि जैकी सिंधी धर्म को. इस वजह से उन्होंने अपनी शादी को अपने धर्मों के अनुसार किया. दुल्हन बनी रकुल और दुल्हा बने जैकी काफी खूबसूरत नजर आए. शादी की पहली तसवीर सामने आ गई है.
Next Story