- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- Ranbir Kapoor Alia...
Ranbir Kapoor Alia Bhatt Wedding : सात फेरों से सात जन्मों के बंधन में बंधे रणबीर कपूर-आलिया भट्ट
Ranbir Kapoor Alia Bhatt Wedding : रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी सम्पन्न हो चुकी है. खबर है कि दोनों ने सात फेरे ले लिए हैं. अब दोनों ऑफिशियली पति और पत्नी बन चुके हैं. परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में रणबीर और आलिया ने सात फेरे लिए और शादी के बंधन में बंधे.
आलिया और रणबीर की शादी में चार पंडित आए हैं. चारों मिलकर इस शादी को करवा रहे हैं. कपल के फेरे शुरू हो गए हैं. फेरों से पहले गायत्री मंत्र को सुना गया था. बताया यह भी जा रहा है कि करण जौहर ने आलिया और रणबीर के फेरों के बंधन की एक गांठ को बांधा है.
नहीं होगा रणबीर-आलिया की शादी का रिसेप्शन
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपनी शादी का रिसेप्शन 16 और 17 अप्रैल को करने वाले थे. हालांकि अब इस प्लान में बड़ा चेंज हो गया है. कोरियोग्राफर राजेंद्र सिंह उर्फ मास्टरजी ने बताया है कि कपल अपने शादी का रिसेप्शन अब नहीं कर रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि शादी में कपूर और भट्ट परिवार का कोई सदस्य परफॉर्म नहीं करेगा.