
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- 83 Trailer Release:...
लाइफ स्टाइल
83 Trailer Release: रणवीर सिंह की फिल्म '83' का ट्रेलर रिलीज, रोंगटे खड़े कर देगी वर्ल्ड कप में Kapil Dev की परफॉर्मेंस
Arun Mishra
30 Nov 2021 10:11 AM IST

x
रणवीर सिंह ने कपिल देव के किदरान भी जान डालकर साबित कर दिया है कि उनके लिए एक्टिंग से बड़ा और कुछ भी नहीं है.
Ranveer Singh And Deepika Padukone Starrer 83 Trailer: सुपरस्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की आने वाली फिल्म '83' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर देखने के बाद ही हर किसी के रोंगटे खड़े हो रहे हैं ऐसे में फिल्म देखने की बेसब्री ये ट्रेलर कई गुना बढ़ा रहा है.
ट्रेलर में रणवीर सिंह और कपिल देव में हर कई कंफ्यूज होने वाला है. रणवीर सिंह ने कपिल देव के किदरान भी जान डालकर साबित कर दिया है कि उनके लिए एक्टिंग से बड़ा और कुछ भी नहीं है.
Next Story