- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- रोंग और इमारा का...
लाइफ स्टाइल
रोंग और इमारा का ग़ाज़ियाबाद में पहला एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट शुक्रवार को हुआ लांच
Alok Mishra
18 Aug 2018 2:25 PM IST
x
विराट कोहली द्वारा सहयोग के साथ संकल्पनाबद्ध किया गया है.
नई दिल्ली : रोंग , लाइफस्टाइल मेन्सवेयर फैशन ब्रांड क्रिकेटर विराट कोहली द्वारा ग़ाज़ियाबाद में पहला ब्रांड आउटलेट खोला गया. ग़ाज़ियाबाद के वैशाली में स्थित महागुन मेट्रो मॉल में 1000 वर्ग फुट में फैला हुआ है. इस स्टोर के साथ रोंग के देश में 18 विशेष ब्रांड आउटलेट हो गए हैं. इस एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट का उदघाटन पंजाबी गायक और पूर्व बिग बॉस के प्रतियोगी मनु पंजाबी और मोनालिसा ने शुक्रवार को किया.
उद्धघाटन के समय की तस्वीर
इस स्टोर में एक ही छत के नीचे विभिन्न डिजायनों के शर्ट , टी शर्ट, स्लिमफिट पतलून ,चेनों और एक्सक्लूसिव होगी. मेन्सवियर संग्रह को युवा व आइकन विराट कोहली द्वारा सहयोग के साथ संकल्पनाबद्ध किया गया है.
Alok Mishra
Next Story