- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- अफेयर की खबरों के बीच...
अफेयर की खबरों के बीच बच्चन परिवार की बेटी नव्या नवेली के साथ एक कार में स्पॉट हुए सिद्धांत चतुर्वेदी, VIDEO देख फैंस बोले- कुछ तो है
Navya Naveli Nanda And Siddhant Chaturvedi: अमिताभ बच्चन की पोती नव्या नवेली नंदा ने अपने पॉडकास्ट की वजह से कई लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया था. नव्या (Navya Naveli Nanda) ने अपनी मां श्वेता बच्चन और दादी जया बच्चन के साथ कई मुद्दों को लेकर बातचीत की थी. हालांकि इस बार नव्या किसी और वजह से सुर्खियों में छाई हुई हैं.
नव्या और सिद्धांत दिखे साथ-साथ
नव्या और सिद्धांत के रिलेशनशिप की खबरें अक्सर लोगों की अटेंशन बटोर ही लेती हैं. ऐसे में इन दोनों ने इनके रिलेशनशिप की अफवाहों को बढ़ावा देने का काम कर दिया है. दोनों को कार में एक साथ अमृतपाल सिंह बिंद्रा (Amritpal Singh Bindra) की बर्थडे पार्टी से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है. पहले आप भी इस वायरल वीडियो को जरूर देखें...
उनके रोमांस की अफवाह के बारे में कई अटकलों के बीच नव्या और सिद्धांत को अमृतपाल सिंह बिंद्रा की जन्मदिन की पार्टी में एक साथ जाते हुए देखा गया. शाहरुख खान, आर्यन खान, कैटरीना कैफ, कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा और अन्य सेलेब्स भी पार्टी में शामिल हुए. कथित तौर पर लवबर्ड्स को अपनी कार में क्लिक करने के दौरान रेड कलर में ट्विनिंग करते हुए देखा गया. नव्या इस दौरान मुस्कुराती रहीं.
फोन भूत के प्रमोशन के दौरान सिद्धांत ने नव्या के साथ अपने कथित रिश्ते के बारे में बात की थी. गुडटाइम्स के साथ अपनी बातचीत के दौरान सिद्धांत को उनके बारे में एक अफवाह शेयर करने के लिए कहा गया जो कि सच थी. इस पर एक्टर ने कहा, मैं डेटिंग कर रहा हूं, किसी को देख रहा हूं. काश यह सच होता. करण जौहर के 50वें जन्मदिन की पार्टी में उन्हें साथ में डांस करते हुए देखे जाने के बाद से उनके डेटिंग के कयास तेज हो गए थे.