- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- सलमान खान पर पड़ोसी ने...
सलमान खान पर पड़ोसी ने लगाए आरोप 'फार्महाउस पर गढ़ी है पड़ोसी की लाशें', मिला ये जवाब
सलमान खान और उनके पड़ोसी के बीच झगड़ा इन दिनों सुर्खियों में है। दिन-ब-दिन ये मामला बिगड़ता जा रहा है। बता दें कि सलमान पड़ोसी पर मानहानि का मुकदमा कर चुके हैं। रीसेंट सुनवाई में सलमान की तरफ से उनके वकील ने कहा कि उनके पड़ोसी इस झगड़े में बिना मतलब में उनके धर्म को घसीट रहे हैं। यह विवाद तब शुरू हुआ जब सलमान खान के फार्महाउस के बगल में प्लॉट लेने वाले केतन कक्कड़ ने एक यूट्यूब चैनल पर कई आरोप लगाए। इसके बाद सलमान की तरफ से उनके खिलाफ केस कर दिया गया।
चाइल्ड ट्रैफिकिंग का लगा आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान खान और उनके पड़ोसी केतन कक्कड़ के बीच झगड़ा बीते कई दिनों से सुर्खियों में है। Live Law की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान के वकील प्रदीप गांधी ने गुरुवार को केतन कक्कड़ के पोस्ट और इंटरव्यू कोर्ट के सामने पढ़े। उन्होंने बताया कि केतन ने आरोप लगाया है कि सलमान डी गैंग की आड़ बने हुए हैं। उन्होंने सलमान के धर्म पर भी कॉमेंट किया। साथ ही कहा था कि वह सेंट्रल पार्टी और स्टेट लेवल पर भी राजनेताओं के करीब हैं। बता दने कि इतना ही नहीं यह भी दावा किया था कि सलमान बच्चों की तस्करी में शामिल हैं और उनके फार्म हाउस पर फिल्म स्टार्स की लाशें गड़ी हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस पर सलमान ने जवाब दिया है, ये सारे आरोप उनके दिमाग की उपज है, जिनका कोई सबूत भी नहीं है। प्रॉपर्टी के झगड़े में आप मेरी व्यक्तिगत छवि क्यों खराब कर रहे हैं। आप मेरे धर्म को बीच में क्यों ला रहे हैं? मेरी मां हिंदू हैं, मेरे पिता मुस्लिम और मेरे भाइयों ने भी हिंदुओं से शादी की है। हम सारे त्योहार मनाते हैं।
सलमान कहा, गुंडाछाप हरकतें न करो
बता दने कि सलमान ने आगे कहा है कि आप एक पढ़े-लिखे इंसान हो... न कि गुंडाछाप जो ऐसे आरोप लगा रहे हो। आजकल सबसे आसान काम ये है कि कुछ लोगों को इकट्ठा कर लो, सोशल मीडिया पर जाओ और भड़ास निकाल लो। सलमान ने ये भी कहा कि उनकी पॉलिटिक्स में जाने की कोई इच्छा नहीं है। सलमान ने अपनी शिकायत में कहा है कि केतन ने एक यूट्यूबर से बात करते हुए उनके खिलाफ आपत्तिजनक कॉमेंट्स किए हैं।