- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- सलमान खान पर लगे फिल्म...
सलमान खान पर लगे फिल्म में नकली सिक्स पैक एब्स दिखाने के इल्जाम, फिर बीच इवेंट में 'भाई' ने उतार दी शर्ट, फिर...जो हुआ
बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान बॉलीवुड के सबसे फिट अभिनेताओं में से एक हैं. कल सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इसे जमकर रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. फैंस सलमान के फिल्म के ट्रेलर को मास ओरिएंटेड बता रहे हैं. हालांकि तमाम अच्छे रिस्पॉन्स के बीच सलमान पर ये भी इल्जाम लग रहे हैं कि उन्होंने फिल्म के लिए असल में सिक्स पैक एब्स नहीं बनाए हैं. ये सब VFX की देन है. एक्टर को ये बात रास नहीं आई, उन्होंने बीच इवेंट अपनी शर्ट उतार दी. सलमान ने उतारी शर्ट जहां फैंस सलमान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान के ट्रेलर को बेहद पसंद कर रहे हैं.
वहीं कई लोग उन्हें उनके सिक्स पैक एब्स के लिए ट्रोल भी कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई मीम्स शेयर किए जा रहे हैं जहां, उनके बॉडी डबल परवेज की फोटो को दिखाया जा रहा है. कहा जा रहा है कि सलमान ने असली बॉडी नहीं बनाई है, ये सब बॉडी डबल का कमाल है. ये बात सलमान से इवेंट के दौरान भी पूछ ली गई. अब आखिर बॉलीवुड के दबंग खान अपने ऊपर ये इल्जाम कैसे सह सकते थे. उन्होंने खुद को साबित किया और बीच इवेंट बटन खोल अपनी शर्ट उतार दी. एक्टर ने अपने एब्स शो किए और साबित किया कि फिल्म में दिख रहा उनका फिट फिजीक, VFX नहीं उनकी खुद की मेहनत है. शर्ट उतार कर सलमान ने मीडिया को देखते हुए कहा- तुमको लगता है VFX से ऐसा होता है.
Saw his abs live 🔥🔥🔥🔥🔥 #SalmanKhan @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/CB4ph02xZH
— SALMAN KI SENA™ (@Salman_ki_sena) April 10, 2023