मनोरंजन

सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा की कार का हुआ एक्सीडेंट, नशे में धुत ड्राइवर ने कार को मारी टक्कर!

Arun Mishra
17 Dec 2023 4:50 PM IST
सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा की कार का हुआ एक्सीडेंट, नशे में धुत ड्राइवर ने कार को मारी टक्कर!
x
बता दें कि, एक्टर के ड्राइवर भी बिल्कुल ठीक है।

एक्टर आयुष शर्मा की कार का हाल ही में मुंबई में एक्सीडेंट हो गया। आयुष ने 2018 की फिल्म लवयात्री से अपनी शुरुआत की और आखिरी बार फिल्म अंतिम में नजर आए थे। अभिनेता की शादी सलमान खान की बहन अर्पिता खान से हुई है और इस जोड़े के दो बच्चे हैं। ज़ूमरिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटना के समय अभिनेता अपनी कार में मौजूद नहीं थे और इसे उनका ड्राइवर चला रहा था। मुंबई के खार जिम खाना के पास हुए इस हादसे में कोई अनहोनी नहीं हुई है। बता दें कि, एक्टर के ड्राइवर भी बिल्कुल ठीक है।

रिपोर्ट के मुताबिक, आयुष शर्मा का ड्राइवर गाड़ी लेकर गैस स्टेशन की तरफ जा रहा था, उसी दौरान सामने से एक कार सवार ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी. हालांकि, कार एक्सीडेंट को लेकर आयुष शर्मा या फिर सलमान खान की तरफ से अबतक कोई भी बयान सामने नहीं आया है.

बता दें कि आयुष बहुत जल्द फिल्म 'रुसलान' में नजर आने वाले हैं। ये एक एक्शन पैक्ड फिल्म है।आयुष शर्मा की ये फिल्म अगले साल 12 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। पर्सनल लाइफ की बात करें तो आयुष ने सलमान खान की बहन अर्पिता खान से शादी की है। आज दोनों के दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी है।


Next Story