
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- SRK Birthday Pathan...
लाइफ स्टाइल
SRK Birthday Pathan Teaser Released: शाहरुख खान का बर्थडे पर फैंस को तोहफा, रिलीज किया 'पठान' का दमदार टीजर
Arun Mishra
2 Nov 2022 11:56 AM IST

x
सुपरस्टार शाहरुख खान आज 57 साल के हो गए हैं.
SRK Birthday Pathan Teaser Released: सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) आज 57 साल के हो गए हैं. किंग खान के बर्थडे पर उनके फैंस हमेशा की तरह काफी एक्साइटेड दिखाई दे रहे थे और SRK से तोहफे की मांग कर रहे थे. ऐसे में शाहरुख खान ने भी अपने फैंस को सरप्राइज दे दिया है और अपनी आने वाली फिल्म 'पठान' (Pathan Teaser) का टीजर रिलीज कर दिया है.
पठान का टीजर
शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर 'पठान' का टीजर शेयर किया है. 'पठान' के टीजर को शेयर करते हुए शाहरुख खान ने लिखा, "अपनी कुर्सी की पेटी बांध लीजिए. पठान का टीजर आउट हो रहा है! यश राज फिल्म्स के 50 सालों के साथ पठान को सेलिब्रेट करें 25 जनवरी 2023 को अपने नजदीकि सिनेमा हॉल में. ये फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज हो रही है."
यहां देखिए पठान का टीजर
Next Story