Shah Rukh Khan: शाहरुख खान ने मनाया 'डंकी' की सफलता का जश्न, 'मन्नत' से खास अंदाज में फैंस को कहा- धन्यवाद
Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक प्रदर्शन कर रही है. फैंस से फिल्म को मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया के बीच SRK ने अपने मुंबई वाले आवास, मन्नत के बाहर जमा फैंस का दिल जीत लिया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में शाहरुख को बड़ी खुशी से फैंस का अभिवादन करते हुए देखा जा सकता है.
डंकी, जो माइग्रेंट के मुद्दे पर रोशनी डालती है, को दर्शकों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. पर किंग खान की एक्टिंग का हरकोई फैन हो गया है. इसकी सफलता के साथ, शाहरुख खान ने हाल ही में रिलीज हुई पठान और जवान के बाद बॉक्स ऑफिस पर लगातार तीसरी हिट दी है. यह उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.
वायरल वीडियो में शाहरुख को बालकनी में खड़े होकर हाथ हिलाते हुए और फैंस की तालियों की गड़गड़ाह का आनंद लेते हुए देखा जा सकता है. उनका यह हंसमुख और उदार अंदाज उनके फैंस का दिल जीत रहा है.
सोशल मीडिया पर फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और SRK की तारीफ करते हुए कमेंट्स कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, किंग खान का फैंस के लिए प्यार देखिए. हंबल स्टार. एक अन्य फैन ने लिखा, SRK का मन्नत से बाहर निकलना किसी त्योहार से कम नहीं है.फैंस का उत्साह और उनकी खुशी देखने लायक है. डंकी की सफलता मुबारक.
डंकी की सफलता के साथ शाहरुख खान एक बार फिर बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार के रूप में अपनी जगह मजबूत कर रहे हैं. फैंस को अब उनकी अगली फिल्म की बेसब्री से इंतजार है. राजकुमार हिरानी द्वारा डायरेक्टेड डंकी 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.