- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- Aryan Khan Latest...
Aryan Khan Latest News: गौरी खान को सता रहा है लाडले Aryan Khan की सुरक्षा की चिंता, अब लिया ये बड़ा फैसला
Aryan Khan Latest News: ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को जमानत मिल गई है। 22 दिन बाद आर्यन खान आर्थर रोड जेल से वापस अपने घर मन्नत लौट आए हैं। अब आर्यन की सुरक्षा के लिए शाहरुख और गौरी ने खास कदम उठाए हैं।
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान जल्द ही आर्यन खान को एक पर्सनल बॉडीगार्ड देने वाले हैं। शाहरुख खान फैमिली के एक करीबी सूत्र के मुताबिक 'शाहरुख खान इस पूरे घटनाक्रम से हिल गए हैं। उनका सोचना है कि चीजें जिस स्तर तक चली गई है ऐसे में आर्यन के पास बॉ
डीगार्ड रहना बेहद जरूरी है। शाहरुख जल्द से जल्द अपने पर्सनल बॉडीगार्ड रवि की तरह एक बॉडीगार्ड रखेंगे।'
आर्यन खान के साथ थे रवि
आर्यन खान जेल से बाहर आए थे तब रवि साये की तरह उनके साथ थे। रवि सिंह बीते नौ साल से शाहरुख खान को प्रोटेक्ट कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक रवि सिंह बॉलीवुड के सबसे महंगे बॉडीगार्ड हैं। शाहरुख खान उन्हें 2.7 करोड़ रुपये सालाना तनख्वाह देते हैं। रवि के अलावा शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी भी कोर्ट में सुनवाई के दौरान वहां पर मौजूद थीं।
जूही चावला ने भरा बॉन्ड
बंबई हाईकोर्ट ने आर्यन खान को एक लाख रुपए के मुचलके में जमानत दी है। शाहरुख खान की करीबी दोस्त और एक्ट्रेस जूही चावला ने एक लाख रुपए के बॉन्ड को साइन किया। आर्यन खान के वकील सतीश मानेशिंदे ने कहा, 'वह (जूही चावला) उन्हें जन्म से जानती हैं क्योंकि वे पेशेवर रूप से जुड़े हुए हैं।' मुंबई तट पर एक क्रूज जहाज पर ड्रग छापेमारी के दौरान गिरफ्तारी के बाद लगभग 22 दिन जेल से बाहर आ गए थे। उन्हें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था।