- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- Shamita Shetty And...
Shamita Shetty And Raqesh Bapat Breakup: राकेश - शमिता शेट्टी का हुआ ब्रेकअप, दोनों ने पोस्ट शेयर कर कही दिल की बात!
Shamita Shetty And Raqesh Bapat Breakup: पिछले बिग बॉस ओटीटी में जिस कपल की सबसे ज्यादा चर्चा थी वो थे राकेश बापट और शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी। दोनों की नजदीकियां काफी पसंद की गई। इस जोड़ो को शो में किस करते हुए भी देखा गया। हालांकि दोनों में से किसी ने भी शो नहीं जाता लेकिन लव एंगल को लेकर सुर्खियों में छाए रहे। अब राकेश और शमिता ने ऑफिशियल तौर पर ऐलान किया है कि वो और शमिता एक साथ नहीं हैं। बीती रात दोनों ने ही अपनी-अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर सारी बातें क्लियर की। अब पोस्ट शेयर कर दोनों ने बताया कि उनके रास्ते अलग हो गए हैं।
राकेश बापट ने शेयर की लंबी-चौड़ी पोस्ट
राकेश बापट ने इंस्टा स्टोरी पर लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर कर बताया कि वे शमिता शेट्टी से अलग हो गए है। उन्होंने लिखा- आप सभी को यह बताना चाहता हूं कि अब मैं और शमिता साथ नहीं है। हम एक-दूसरे से अलग हो गए हैं। हम एक-दूसरे से ऐसी जगह पर मिले थे जिसके बारे में मैंने शायद कभी सोचा तक नहीं था। थैंक्यू सारा प्यार और सपोर्ट के लिए। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि यह तो सभी जानते हैं कि मैं पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा बातें करना पसंद नहीं करता हूं, लेकिन यह सब आपको बताना जरूरी था। मैं अपने ब्रेकअप की जानकारी ऑफिशियली सबको देना चाहता था। मुझे लगा कि मेरे फैन्स को यह बात पता होनी चाहिए। वैसे, आपको ब्रेकअप की बात जानकर बुरा लगा होगा लेकिन फिर भी आपका सपोर्ट और प्यार मुझे हमेशा चाहिए।
क्लियर करना जरूरी था- शमिता शेट्टी
शमिता शेट्टी ने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर अपनी बात कही। उन्होंने लिखा- मुझे लगा कि यह क्लियर करना बहुत जरूरी थी कि राकेस और मैं अब साथ नहीं है और यह काफी समय से है। साथ ही उन्होंने अपने म्यूजिक वीडियो को लेकर भी बात कही। उन्होंने फैन्स से प्यार और सपोर्ट देने की बात रही। बता दें कि शमिता का फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा है। वे लंबे समय से किसी फिल्म में भी नजर नहीं आई है।
— Shamita Shetty 🦋 (@ShamitaShetty) July 26, 2022