- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- Shehnaaz Gill को सता...
लाइफ स्टाइल
Shehnaaz Gill को सता रही है सिद्धार्थ शुक्ला की याद, सबके सामने फूट-फूटकर रोईं इस तरह
Special Coverage Desk Editor
15 Nov 2021 1:51 PM IST
x
Shehnaaz Gill Cried in front of Media: एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की मौत ने सबको हिलाकर रख दिया. फैंस ही अभी तक इस जख्म से उबर नहीं पाए तो ज़रा शहनाज गिल के बारे में सोचिए उनकी क्या हालत होगी.
Shehnaaz Gill Cried in front of Media: एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की मौत ने सबको हिलाकर रख दिया. फैंस ही अभी तक इस जख्म से उबर नहीं पाए तो ज़रा शहनाज गिल के बारे में सोचिए उनकी क्या हालत होगी. सिद्धार्थ में शहनाज की जान बसती थी. वे लोगों के सामने अभी भी जबरदस्ती मुस्कुराने की कोशिश करती हैं. लेकिन शहनाज की आंखें सब हाल बयां कर देती हैं.
इन दिनों उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो फूट-फूट कर रोती हुई नजर आ रही हैं. ये वीडियो पंजाबी फिल्म 'हौंसला रख' (Honsla Rakh) के प्रमोशन का है. इस वीडियो को देखकर लोग भी इमोशनल हो रहे हैं. उन्हें समज नहीं आ रहा कि किस तरह शहनाज़ को हौंसला दें. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
TagsShehnaaz Gill
Special Coverage Desk Editor
Next Story